Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 19, 2025, 20:47 IST

Actress Tested Covid Positive: 90 के दौर की मशहूर एक्ट्रेस ‘कोविड 19’ से पीड़ित हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है. एक्ट्रेस के जीजा साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. उन्होंन…और पढ़ें

नई दिल्ली: एक्ट्रेस ने 90 के दौर में अमिताभ बच्चन के साथ ‘खुदा गवाह’, सुनील शेट्टी के साथ ‘गोपी किशन’ समेत कई फिल्मों में शानदार काम किया था. वे ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वे कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. (फोटो साभार: IMDb)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपडेट शेयर करती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने फैंस को अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर शिल्पा ने न केवल अपने कोविड पॉजिटिव होने के बारे में जानकारी दी, बल्कि फैंस से भी सावधानी बरतने को कहा. (फोटो साभार: Instagram@bollywoodspy)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैलो दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. आप लोग सुरक्षित रहें और मास्क जरूर पहनें!’ शिल्पा की बड़ी बहन नम्रता शिरोडकर भी एक्ट्रेस हैं. उनके जीजा महेश बाबू साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा शिरोडकर को दूसरी बार कोविड हुआ है. इससे पहले साल 2021 में भी उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. शिल्पा ने हाल में शिरडी के साईं बाबा मंदिर से तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने बताया कि यहां आकर उनकी बचपन की प्यारी यादें फिर से ताजा हो गईं. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा के करियर पर नजर डालें तो शिल्पा ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साल 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ में वह नजर आईं. साल 1991 में फिल्म ‘हम’ में उन्होंने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया. (फोटो साभार: IMDb)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा ने ‘किशन कन्हैया’, ‘योद्धा’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘दो मतवाले’, ‘दंडनायक’, ‘आंखें’, ‘गोपी-किशन’, ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’, ‘अपराधी’, ‘हम हैं बेमिसाल’, ‘मृत्युदंड’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.(फोटो साभार: IMDb)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

बिजनेसमैन से शादी के बाद शिल्पा करीब 13 साल फिल्म इंडस्ट्री से दूर रही थीं. उन्होंने 2013 में टीवी शोज ‘एक मुट्ठी आसमान’ से कमबैक किया. कहते हैं कि शिल्पा की बहन नम्रता उनके कमबैक के खिलाफ थीं. दोनों के बीच बहस हो गई थी, लेकिन शिल्पा ने अपने दिल की सुनी. (फोटो साभार: IMDb)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा मिस इंडिया का खिताब हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने 1992 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और ताज को अपने सिर पर सजाया था. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

Shilpa Shirodkar, Shilpa Shirodkar news, Shilpa Shirodkar covid 19 positive, Shilpa Shirodkar movies, Shilpa Shirodkar husband, Shilpa Shirodkar covid, शिल्पा शिरोडकर कोरोना से पीड़ित, शिल्पा शिरोडकर की फिल्में, शिल्पा शिरोडकर बेटी, शिल्पा शिरोडकर बहन

शिल्पा शिरोडकर ने 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से डेब्यू किया था, जिसमें वे मिथु चक्रवर्ती के अपोजिट नजर आई थीं. एक्ट्रेस का जन्म 20 नवंबर 1973 को हुआ था. शिल्पा ग्रांड-मदर मीनाक्षी शिरोडकर भी एक्ट्रेस थीं. (फोटो साभार: Instagram@shilpashirodkar73)

homeentertainment

अमिताभ बच्चन की हीरोइन को हुआ कोरोना! डेब्यू के बाद बनी थी मिस इंडिया

SOURCE : NEWS18