Source :- NEWS18
Last Updated:January 20, 2025, 16:46 IST
Amitabh Bachchan Sells Duplex Apartment: अमिताभ बच्चन ने 2021 में मुंबई के ओशिवारा में 31 करोड़ रुपये में एक डुप्लैक्स अपार्टमेंट खरीदा था. उन्होंने इसे जनवरी में भारी मुनाफे के साथ बेच दिया है. उन्हें रॉयल प्रोपर्टी बेचकर 168% का मुनाफा हुआ है. इससे मुंबई…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन ने भारी मुनाफे के साथ बेचा आलीशान अपार्टमेंट.
- अमिताभ ने 31 करोड़ में खरीदा था. उन्हें बेचकर 168% का मुनाफा हुआ है.
- ओशिवारा स्थित अपार्टमेंट में कृति सैनन किराये पर रहती थीं.
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के पास सैंकड़ों करोड़ की संपत्ति है, उनमें से एक अपार्टमेंट मुंबई के ओशिवारा में था, जिसे उन्होंने जनवरी 2025 में भारी मुनाफे के साथ बेच दिया है. 31 करोड़ में खरीदी इस प्रोपर्टी को अमिताभ बच्चन ने 83 करोड़ रुपये में बेचा है. यह प्रोपर्टी ओशिवारा में मौजूद है और क्रिस्टल ग्रुप के आवासीय प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो 1.55 एकड़ में फैला है.
अमिताभ बच्चन को अपार्टमेंट बेचकर 168% का मुनाफा हुआ है. स्क्वॉयर यार्ड के विश्लेषण के अनुसार, बिग बी ने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये में यह डुप्लैक्स अपार्टमेंट खरीदा था, जिसका सेल ट्रांसजेक्शन जनवरी 2025 का बताया जा रहा है. आलीशान अपार्टमेंट 529.94 वर्ग मीटर के एरिया में बना हुआ है, जिसका कार्पेट एरिया 5185.62 वर्ग फुट है. इसमें एक टैरेस भी है, जो 445.93 वर्ग मीटर पर फैला है. इसमें 6 कारों की पार्किंग की व्यवस्था है. सेल ट्रांजेक्शन में 4.98 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी दर्ज है और रजिस्ट्रेशन पर 30 हजार रुपये का खर्च दिखाया गया है.
अपार्टमेंट में रह रही थीं कृति सैनन
अमिताभ बच्चन ने नवंबर 2021 में यह अपार्टमेंट कृति सैनन को किराये पर दिया था. वे उनसे हर माह 10 लाख रुपये किराये के तौर पर चार्ज कर रहे थे और सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 60 लाख रुपये लिए थे. मुंबई वेस्ट में मौजूद ओशिवारा अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है जो सड़कों और मुंबई मैट्रो से कनेक्टेड है. यहां लग्जरी लाइफस्टाइल से जुड़ी सभी मॉडर्न सुख-सुविधाएं हैं.
4 नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं बिग बी
अमिताभ बच्चन दशकों से लोगों को अपनी फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं. वे अपनी बेजोड़ एक्टिंग स्किल के लिए मशहूर हैं. वे पांच दशकों से लगातार काम कर रहे हैं. 82 साल की उम्र में भी उनकी सक्रियता कम नहीं हुई है. उन्होंने ‘शोले’, ‘दीवार’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं. उन्होंने ‘कल्कि 2898 AD’ में यादगार परफॉर्मेंस दी थी. वे बॉलीवुड के शहंशाह के रूप में मशहूर हुए. उन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें चार नेशनल अवॉर्ड, दादा साहब फाल्के अवॉर्ड और कई फिल्मफेयर ट्रॉफियां शामिल हैं.
Delhi
January 20, 2025, 16:46 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18