Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 06, 2025, 17:59 IST

विशाल देसाई, जिन्हें मास्टर बिट्टू के नाम से जाना जाता है, ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम किया. बाद में उन्होंने एक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन में कदम रखा.

हाइलाइट्स

  • विशाल देसाई ने मास्टर बिट्टू के रूप में कई फिल्मों में काम किया.
  • बाद में विशाल ने एक्टिंग छोड़कर डायरेक्शन में कदम रखा.
  • विशाल ने बागबान और बाबुल में सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई.

एक चाइल्ड आर्टिस्ट ऐसा हुआ जिन्होंने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अमिताभ बच्चन के साथ की. छोटे से रोल में वो बच्चा ऐसा काम कर जाता कि हर कोई हक्का बक्का रह जाता. ये बच्चा मास्टर बिट्टू के नाम से फेमस रहा, जिन्होंने धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन से लेकर राजेश खन्ना जैसे स्टार्स के साथ काम किया. मगर इस बच्चे का असली नाम है विशाल देसाई. जो देखने में खूब गोलू मोलू और क्यूट हुआ करता था. जब जब स्क्रीन पर आता लोगों का दिल जीत लेता.

पर्दे पर वैसे तो इमोशनल सीन्स को लेकर बड़े बड़े धुरंधर के लिए मुश्किल भरा होता है. मगर विशाल देसाई ने जब जब ऐसे भावुक सीन्स किए तो वह छा गए. उनकी आंखों से मोतियों की तरह बहता एक एक आंसू दर्शकों का दिल भी पिघाल देता. मगर बड़े होने के बाद उनका ये जादू चल नहीं पाया. वो बचपन वाला स्टारडम उन्हें वापस नहीं मिला.

मास्टर बिट्टू हो गए थे हिट

vishal desai news18
मास्टर बिट्टू उर्फ विशाल देसाई ने चुपके चुपके, अनोखा बंधन, अपनापन से लेकर याराना जैसी ढेरों फिल्मों में काम किया. उनकी डिमांड इतनी रहती थी कि वह उस दौर में हर दूसरी फिल्म का हिस्सा बनते थे. बतौर बाल कलाकार उन्होंने इंडस्ट्री में खुद को साबित कर लिया था.

फिर काम मिलना हो गया बंद
एक वक्त ऐसा आया कि बड़े बड़े सुपरस्टार्स के बचपन का रोल निभाने वाले विशाल देसाई को बाल कलाकार के रोल मिलना बंद हो गए. उन्होंने भी निराश होकर एक्टिंग से संन्यास लेने का फैसला लिया. बड़े होने के बाद विशाल ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और कुछ सीरियल डायरेक्ट किया.

बागबान और बाबुल से भी जुड़े
मास्टर बिट्टू ने आगे चलकर अमिताभ बच्चन की बागबान और बाबुल जैसी फिल्मों में सहायक डायरेक्टर की भूमिका निभाई. इसके अलावा भूतनाथ को भी असिस्ट किया.

विशाल देसाई की फैमिली
मास्टर बिट्टू ही नहीं, उनके भाई भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. विशाल के बड़े भाई मास्टर राजू हैं जिन्होंने महाभारत में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. मास्टर राजू का असली नाम राजीव देसाई हैं. आईएमडीबी के मुताबिक, विशाल देसाई की पत्नी का नाम प्रणिका देसाई हैं और दोनों का एक बेटा भी है.

homeentertainment

अमिताभ-राजेश-धर्मेंद्र संग दी ब्लॉकबस्टर, ये बच्चा पिघला देता हर पत्थर दिल

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18