Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/11/1200x900/ameesha_1736606152273_1736606163208.jpgअमीषा पटेल का नाम कुछ दिनों से बिजनेसमैन निर्वाण के साथ जोड़ा जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन अब निर्वाण का इस पर रिएक्शन आया है।
अमीषा पटेल अपनी फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले उनकी दुबई से बिजनेसमैन निर्वाण के साथ एक फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद से दोनों के अफेयर की खबर वायरल होने लगी। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि अब निर्वाण का इन खबरों पर रिएक्शन आ गया है और उनका कहना है कि अमीषा, उनकी फैमिली फ्रेंड हैं। दोनों के बीच कुछ भी रोमांटिक बॉन्ड नहीं है।
क्या बोले अमीषा को लेकर
फ्री प्रेस को दिए इंटरव्यू में निर्वाण ने कहा, ‘अमीषा और मैं डेट नहीं कर रहे हैं। वह हमारी फैमिली फ्रेंड हैं और मेरे पापा को उनके स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे और मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वह भी साथ हैं। हमने साथ में मिलकर काम किया है।’
कौन हैं निर्वाण
निर्वाण एक बिजनेसमैन हैं और उन्होंने 20 साल की उम्र से अपना फैमिली बिजनेस ज्वाइन कर लिया था। निर्वाण अपने पिता को रोल मॉडल मानते हैं। एक सक्सेसफुल बिजनेस के अलावा निर्णाण का म्यूजिक में भी काफी इंट्रेस्ट है। छोटी उम्र में उन्होंने हार्मोनियम प्ले करना शुरू कर दिया था और उन्होंने कई भजन भी रिकॉर्ड किए हैं।
प्रोफेशनल लाइफ
अमीषा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो साल 2023 में गदर 2 में नजर आने के बाद वह पिछले साल तौबा तेरा जलवा में नजर आई थीं। हालांकि यह फिल्म चली नहीं। अब वह गदर 3 में नजर आएंगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN