Source :- BBC INDIA

गोल्डन डोम

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उनके देश ने ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम के एक डिजाइन का चुनाव कर लिया है. ये अमेरिका का ‘भविष्य का मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ होगा.

ट्रंप ने कहा कि उनके मौजूदा कार्यकाल के आख़िर तक ये सिस्टम काम करना शुरू कर देगा.

दोबारा व्हाइट हाउस में आने के कुछ ही दिनों बाद ट्रंप ने इस सिस्टम को लाने की मंशा जता दी थी.

उनके मुताबिक़ इसका लक्ष्य अमेरिका को ‘अगली पीढ़ी’ के हवाई ख़तरों से लड़ने में सक्षम बनाना है. इनमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के ख़तरों से निपटना भी शामिल है

अमेरिका क्यों बना रहा है ये सिस्टम

गोल्डन डोम

इमेज स्रोत, Getty Images

गोल्डन डोम सिस्टम के लिए अमेरिकी बजट में 25 अरब डॉलर की शुरुआती रकम निर्धारित की गई है.

हालांकि अमेरिकी सरकार का आकलन है कि आने वाले कुछ दशकों के दौरान इसका ख़र्च इससे कहीं ज़्यादा हो सकता है.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका के पास जो मौजूदा डिफेंस सिस्टम है वो इसके संंभावित दुश्मनों के तेजी से बढ़ते आधुनिक हथियारों से बचाव के मामले में पिछड़ गया है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिकी स्पेस फोर्स के जनरल माइकल गेटलाइन इस महत्वाकांक्षी परियोजना का काम देखेंगे. जनरल गेटलाइन स्पेस फोर्स में स्पेस ऑपरेशन के उप प्रमुख हैं.

राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के सातवें ही दिन ट्रंप ने रक्षा मंत्रालय को इस मिसाइल डिफेंस की योजना बना कर पेश करने का आदेश दिया था.

ट्रंप का कहना था कि ये सिस्टम अमेरिका को हवाई हमले रोकने और अपना बचाव करने में मदद करेगा. व्हाइट हाउस का कहना है कि ऐसे हमले आने वाले दिनों में अमेरिका के लिए ‘सबसे भयावह ख़तरे’ बने रहेंगे.

ट्रंप ने मंगलवार को राष्ट्रपति दफ़्तर में बताया कि नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम ज़मीन, समुद्र और अंतरिक्ष में नई पीढ़ी की टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इस सिस्टम के तहत अंतरिक्ष में ऐसे सेंसर और इंटसेप्टर होंगे जो इन हवाई हमलों के ख़तरों को रोक सकेंगे.

गोल्डन डोम सिस्टम में कनाडा की भी दिलचस्पी

गोल्डन डोम

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप ने बताया कि कनाडा ने भी इस सिस्टम में शामिल होने का अनुरोध किया था.

इस साल की शुरुआत में अमेरिका आए कनाडा के तत्कालीन रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने माना था कि उनके देश ने भी गोल्डन डोम प्रोजेक्ट में शामिल होने की दिलचस्पी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था ये समझदारी भरा फैसला है और ये उनके देश के हित में होगा.

उन्होंने कहा था, ”कनाडा को जानना होगा कि इस क्षेत्र में क्या चल रहा है.” उसे आर्कटिक क्षेत्र के अलावा दूसरे इलाक़े के ख़तरों से भी वाकिफ रहना होगा.

ट्रंप ने बताया है कि गोल्डन डोम सिस्टम दुनिया के दूसरे हिस्सों या अंतरिक्ष से दागी गई मिसाइलों को रोकने में सक्षम होगा.

इसराइल के आयरन डोम से प्रेरित

गोल्डन डोम

इमेज स्रोत, Getty Images

ये सिस्टम कुछ हद तक इसराइल के आयरन डोम से प्रेरित है. इसराइल साल 2011 से रॉकेट और मिसाइल हमलों को रोकने में इसका इस्तेमाल कर रहा है.

हालांकि गोल्डन डोम इससे काफ़ी बड़ा होगा और ये हाइपरसोनिक हथियारों समेत ज़्यादा व्यापक ख़तरों का सामना करने में सक्षम होगा.

ये ध्वनि की गति और फ्रैक्शनल ऑर्बिटल बॉम्बार्डमेंट सिस्टम्स यानी फोब्स से भी ज़्यादा तेज गति से जगह बदल सकेगा. फोब्स अंतरिक्ष से हथियार दाग सकता है.

ट्रंप ने बताया इस तरह के तमाम ख़तरों को हवा में ही ख़त्म किया जा सकेगा. इसकी सफलता दर लगभग सौ फ़ीसदी है.

इससे पहले अमेरिकी अधिकारी कह चुके हैं कि गोल्डन डोम से मिसाइलों को अलग-अलग चरणों में रोका जा सकेगा. इससे मिसाइलों की तैनाती और दागे जाने के दौरान हवा में उनकी मौजूदगी भी रुक सकेगी.

अमेरिकी रक्षा अधिकारियों के मुताबिक़ इस सिस्टम के कई पहलू एक ही सेंट्रलाइज्ड कमांड के तहत काम करेंगे.

इस सिस्टम के बारे में ट्रंप ने और क्या बताया

गोल्डन डोम

इमेज स्रोत, Getty Images

ट्रंप ने मंगलवार को बताया कि इस सिस्टम के लिए शुरुआत में 25 अरब डॉलर ख़र्च होंगे. इसका पूरा ख़र्च 175 अरब डॉलर का होगा.

25 अरब डॉलर का ख़र्च ट्रंप के टैक्स पर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ के तहत हासिल करने का लक्ष्य रखा किया गया है. हालांकि ये बिल अभी पास नहीं हुआ है.

हालांकि अमेरिकी संसद के बजट विभाग ने कहा है कि सरकार इस सिस्टम पर इससे ज़्यादा भी ख़र्च कर सकती है.

अगले दो दशक में ये बढ़ कर 542 अरब डॉलर तक भी पहुंच सकता है. इतना ख़र्च इस सिस्टम के सिर्फ अंतरिक्ष आधारित हिस्से पर ही हो सकता है.

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका का मौजूदा डिफेंस सिस्टम रूस और चीन की नई मिसाइल टेक्नोलॉजी से पिछड़ गया है.

ट्रंप ने मंगलवार को कहा, ”इस समय हमारे पास कोई सिस्टम नहीं है. हमारे पास कुछ मिसाइलें हैं और मिसाइल डिफेंस हैं, लेकिन कोई सिस्टम नहीं है. ऐसा कभी नहीं रहा है.”

अमेरिकी डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी की ओर से जारी एक ब्रीफिंग से जुड़े दस्तावेज़ में कहा गया है कि मिसाइलों से आने वाले दिनों में मिसाइलों के ख़तरों का दायरा और बढ़ेगा.

क्योंकि इनके हमले और ज़्यादा मारक हो सकते हैं. चीन और रूस अमेरिकी रक्षा तंत्र की ख़ामियों का फ़ायदा उठाने के लिए तेजी से अपने सिस्टम डिजाइन करने में लगे हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

SOURCE : BBC NEWS