Source :- LIVE HINDUSTAN

इस वक्त कनाडा के पीएम मार्क कार्नी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा ऐलान किया है कि भारत अब अमेरिका से आने वाले सामान पर सारे टैरिफ खत्म कर देगा।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से नो टैरिफ की राह पर भारत? कनाडा के पीएम के सामने ट्रंप ने क्या किया खुलासा

भारत अमेरिका के बीच टैरिफ के सिलसिले में अमेरिका से एक जरूरी खबर सामने आ रही है। एक अहम बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दावा किया कि भारत अब अमेरिका से आने वाले आयातित सामान पर लगने वाला टैरिफ पूरी तरह खत्म कर देगा। ट्रंप ने यह बात कनाडा के मार्क कार्नी के साथ वाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कही। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं किया कि किन वस्तुओं या सेक्टर्स पर यह फैसला लागू होगा।

भारत जीरो तक लाएगा टैरिफ: ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “भारत, एक मिसाल के तौर पर दुनिया में सबसे ऊंचा टैरिफ लगाता है। हम अब इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। लेकिन उन्होंने पहले ही मान लिया है कि वो इसे खत्म करेंगे।” राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे जोड़ा, “भारत इसे जीरो तक ले जाएगा। उन्होंने इसकी सहमति दे दी है।”

गौरतलब है कि अभी तक भारत-अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी ऐसी ही कोशिशें हो चुकी हैं, जब फरवरी 2019 में उनके भारत दौरे के दौरान एक व्यापार समझौता होने की उम्मीद थी। हालांकि, वो बातचीत आखिरी वक्त पर टूट गई और जो बाइडन के राष्ट्रपति रहते हुए इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई।

क्या है टैरिफ का गुणा-गणित

ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में अमेरिका के सभी प्रमुख व्यापार साझेदारों पर व्यापक टैरिफ लगाए हैं। भारत से आयात पर पहले 26% टैरिफ लगाया गया था, जिसे अब घटाकर 10% कर दिया गया है। यह दर सभी देशों पर लागू की गई है, सिवाय चीन के, जिस पर 145% तक का भारी शुल्क लगाया गया है।

अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान बताया कि अमेरिका इस समय अपने 18 में से 17 बड़े व्यापारिक साझेदारों के साथ बातचीत कर रहा है। चीन को छोड़कर बाकी सभी के साथ समझौते की दिशा में बातचीत जारी है। उन्होंने दोहराया कि भारत के साथ डील सबसे पहले घोषित की जा सकती है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN