Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/arjun_kapoor_jacky_bhagnani_1737346790305_1737346790603.jpgअर्जुन कपूर, प्रोड्यूसर जैकी भगनानी, निर्देशक मुदस्सर अजीज और कई क्रू मेंबर्स सेट पर हुई दुर्घटना में घायल हो गए हैं। दरअसल, अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की शूटिंग कर रहे थे। एक्टर जिस सेट पर इस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उस सेट की छत गिर गई। ऐसे में सेट पर मौजूद लोग घायल हो गए। हालांकि, अच्छी बात ये है कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
कैसे गिरी छत?
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने सेट पर हुई घटना का अपडेट देते हुए कहा, “किसी को भी कोई बड़ी चोट नहीं लगी है। कुछ भी हो सकता था, लेकिन शुक्र है किसी को कुछ नहीं हुआ। किसी को ज्यादा नहीं लगा। जहां शूटिंग हो रही थी, वहां पर शूटिंग बंद कर दी गई है। रखरखाव न होने के कारण स्टूडियो की छत गिर गई।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN