Source :- KHABAR INDIATV
अर्शदीप सिंह
Arshdeep Singh: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 10 रनों से हरा दिया। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 219 रन बनाए। इसके बाद राजस्थान की टीम 209 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स के लिए मैच में अर्शदीप सिंह ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया और उनके खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए। उन्होंने अपने चार ओवर्स में 60 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके।
पहले ओवर में ही लुटा दिए 22 रन
अर्शदीप सिंह ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की तरफ से पहला ओवर किया। तब राजस्थान के लिए स्ट्राइक पर यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने के लिए आए। उन्होंने पहले ओवर में कुल 22 रन बनाए। जासवाल ने अर्शदीप की पहली गेंद पर चौका लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही। तीसरी और चौथी गेंद पर चौका आया। फिर पांचवीं गेंद पर जायसवाल ने शानदार छक्का जड़ा। इसके बाद आखिरी गेंद पर चौका आया।
मैक्सवेल ने पहले ओवर में लुटाए थे 20 रन
इस तरह से अर्शदीप ने कुल 22 रन लुटाए। वह पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल मैच के पहले ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले साल 2014 में ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी के खिलाफ मैच के पहले ओवर में 20 रन दिए थे, तब क्रिस गेल बैटिंग कर रहे थे। अब अर्शदीप ने मैक्सवेल का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है पंजाब किंग्स की टीम
पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 में अभी तक श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 8 में जीत दर्ज की है और तीन मैच हारे हैं। 17 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट 0.389 है। वह प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें:
पंजाब किंग्स का करिश्मा, मुंबई इंडियंस और SRH को छोड़ा पीछे; टॉप पर पहुंच गई टीम
बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SOURCE : KHABAR INDIAN TV