Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
राम चरण।

राम चरण की ‘गेम चेंजर’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी में दम नजर नहीं आया और ये घिसी-पिटी फिल्म लगी। एक ओर जहां फिल्म को लोग नकार भी रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ निर्माताओं के अनुसार फिल्म को अब तक केवल सकारात्मक समीक्षा ही मिली है। इसी पर अब जाने-माने निर्देशक और कई कल्ट फिल्में देने वाले राम गोपाल वर्मा ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना नजरिया पेश किया है और इसके साथ ही राम चरण अभिनीत फिल्म की बुराई भी कर दी। निर्देशक ने कुछ भी सीधे तौर पर न कहते हुए बातों को घुमा फिराकर कटाक्ष किया है। 

निर्देशक ने खड़े किए सवाल

अपने हालिया बयान में राम गोपाल वर्मा ने ‘गेम चेंजर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर संदेह जाहिर किया है। उन्होंने कहा ‘मुझे पुष्पा 2 बहुत पसंद आई लेकिन अब गेम चेंजर देखने के बाद मैं अल्लू अर्जुन और सुकुमार के चरणों में गिरना चाहता हूं।’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने निर्माताओं द्वारा दावा किए गए फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने दर्शकों के सिर्फ अच्छे रिएक्शन पर भी सवाल उठाए। इसके साथ ही व्यापार विश्लेषकों द्वारा बताए जा रहे कलेक्शन के बीच भारी अंतर को रेखांकित किया।

राम गोपाल वर्मा ने खोली पोल

राम गोपाल वर्मा ने अलगे पोस्ट में लिखा, ‘अगर राजामौली और सुकुमार ने रियल टाइम कलेक्शन में तेलुगु सिनेमा को आसमान छूते हुए बॉलीवुड में एक शानदार झटका दिया, तो जी सी के पीछे के लोगों ने यह साबित करने में सफलता हासिल कि दक्षिण के मेकर्स धोखेबाज होने में कहीं ज्यादा शानदार हैं।’ अपने लंबे पोस्ट में निर्देशक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ‘गेम चेंजर’ के निर्माताओं द्वारा बताए गए गलत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के कारण, आरआरआर, बाहुबली, केजीएफ जैसी कई फिल्मों द्वारा स्थापित किए गए रिकॉर्ड खतरे में पड़ जाएंगे। उनकी पोजिशन कमजोर पड़ जाएंगी। राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट के अंत में यह स्पष्ट किया कि राम चरण अभिनीत फिल्म के निर्माता दिल राजू को तथ्यों और आंकड़ों की गलत व्याख्या के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि वह अत्यंत जमीनी और यथार्थवादी व्यक्ति हैं।

Latest Bollywood News

SOURCE : KHABAR INDIATV