Source :- NEWS18

नई दिल्ली.  ‘पुष्पा 2’ की रिलीज के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. स्थानीय पुलिस ने 13 दिसंबर को सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था. मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पुलिस की कार्रवाई का बचाव करते हुए अल्लू अर्जुन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे. भगदड़ में महिला की मौत से हैदराबाद के लोग गुस्से में हैं और अल्लू अर्जुन के प्रति उनका गुस्सा बढ़ते ही जा रहा है.

अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर ओस्मानिया यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों ने हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने एक्टर के घर पर पथराव किया और संध्या थिएटर में हुई महिला की मौत के लिया न्याय की मांग उठाई. इसके साथ ही लोगों ने ‘पुष्पाभाऊ’ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेटे पर हुए हमले के बाद एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

‘पुष्पा’ के पिता ने कानून पर जताया विश्वास
बेटे के घर पर हुए हमले के बाद अल्लू अरविंद ने प्रेस से बात करते हुए कहा, ‘सबने देखा कि हमारे घर पर क्या हुआ, लेकिन ये समय है संयम रखने का और हालात अनुसार काम करने का’. उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने हमलावरों को अरेस्ट कर लिया है. वो आगे कहते हैं, ‘मैं सिर्फ इसलिए रिएक्ट नहीं कर रहा क्योंकि यहां मीडिया है, लेकिन इसलिए भी क्योंकि अभी सब्र का समय है. कानून अपना काम करेगा’.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:59 IST

SOURCE : NEWS18