Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2024/12/22/1200x900/Allu_Arjun_in_Pose_1734866077478_1734866084221.jpg

साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा-2 द रूल’ की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। एक तरफ जहां फिल्म का ब्लॉकबस्टर हिट होना और इसका कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ देना चर्चा का विषय रहा, तो वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हुआ एक हादसा उन्हें विवादों में ले आया। इन दोनों घटनाओं की वजह से पब्लिक भी दो धड़ों में बंट गई। एक तरफ वो लोग हैं जो अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में खड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ वो लोग हैं जो अल्लू अर्जुन का विरोध कर रहे हैं।

गलत बर्ताव नहीं करने की दी सलाह

सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन के कुछ सच्चे फैंस जहां खुलकर उनके नाम पर पोस्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग एक्टर के फैन होने का दिखावा कर रहे हैं और लोगों के साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं। इसी बारे में अल्लू अर्जुन ने एक पोस्ट किया और लिखा, “मैं अपने सभी फैंस से विनती करता हूं कि अपनी भावनाएं जिम्मेदाराना ढंग से जाहिर करें, हमेशा की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या बर्ताव का सहारा न लें।” अल्लू अर्जुन ने उनका फैन होने की आड़ में कानून को हाथ में ना लेने की बात कही और सख्त चेतावनी दी है।

अल्लू अर्जुन की फैंस को साफ वॉर्निंग

अल्लू अर्जुन ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “मेरे फैन होने की आड़ में फर्जी आईडी या प्रोफाइल बनाकर, अगर कोई अपमानजनक पोस्ट करता दिखाई पड़ेगा, तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। मैं अपने फैंस से विनती करता हूं कि इस तरह की पोस्ट ना करें।” अल्लू अर्जुन की इस पोस्ट पर उनके सच्चे फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “हम हमेशा आपके साथ हैं। सत्यमेव जयते।” वहीं एक शख्स ने लिखा- डटे रहो बनी बॉय। हम जानते हैं कि आप तेलुगू सिनेमा का नाम देशभर में ऊंचा करना चाहते हो।

क्यों विवादों में हैं पुष्पा-2 फेम एक्टर?

एक सोशल मीडिया यूजर ने एक्टर की पोस्ट पर लिखा- हम तुम्हारे साथ खड़े हैं। एक फैन ने लिखा- ईश्वर आपको शक्ति दे अन्ना। बता दें पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक फैन की मौत हो गई थी और वहीं उसके बच्चे की हालत गंभीर है। मामला कोर्ट में पहुंच गया क्योंकि सिनेमाघर मालिक, मैनेजर और सिक्योरिटी इंचार्ज समेत अल्लू अर्जुन भी इस मामले में नप गए। अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और बीच-बीच में अपने फैंस के लिए पोस्ट करके उन्हें मैसेज देते रहते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN