Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/16/1200x900/shilpa_vivian_1736995744129_1736995753181.png

बिग बॉस 18 अब बस फिनाले से कुछ दिन दूर है। घर को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं। बिग बॉस से लेटेस्ट एविक्शन शिल्पा शिरोडकर का हुआ है। शिल्पा ने घर से बाहर आने के बाद घर के अपने रिश्तों पर बात की। उन्होंने अपने और विवियन के रिश्तों में आनेवाले उतार-चढ़ाव को लेकर बात की। वहीं, उन्होंने करणवीर की तारीफ भी की। विवियन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए पता चला कि कन्फेशन रूम में विवियन की नूरन से क्या बात हुई थी। 

विवियन संग रिश्तों पर क्या बोलीं शिल्पा?

स्क्रीन से खास बातचीत में शिल्पा ने विवियन संग अपने रिश्तों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता चला कि उनके और विवियन की बीच चीजें क्यों खराब हुईं। उन्होंने कहा कि विवियन अविनाश के साथ बह गया। उन्होंने आगे कहा कि विवियन कन्फेशन रूम में क्या हुआ उनको नहीं पता। उन्होंने कहा, “हमें मीडिया के जरिए पता चला नूरन और उनकी बातचीत के बारे में। मीडिया जब चली गई, तब एक ही सवाल घूम रहा था कि उसने करण और मुझे बस के नीचे क्यों फेंका? मीडिया ने भी ये सवाल किया था, लेकिन उसके पास कोई जवाब नहीं था।”

वीकेंड के वार पर क्या बोलीं शिल्पा?

शिल्पा को घर में मैन्युपुलेटिव और दोगला बुलाए जाने पर शिल्पा ने अपने विचार सामने रखे। उन्होंने कहा, “मैनें ये इसी घर के लोगों से सीखा है कि लोग आपको जज करेंगे, उनका प्वाइंट ऑफ व्यू होगा, तो आपको फर्क नहीं पड़ना चाहिए। घर में पूरे हफ्ते जो चीजें होती थीं, वो वीकेंड पर बोली जाती थीं। जब सलमान उनसे बात करते थे, वो एक ओह माई गॉड मूमेंट बन जाता है। हम कभी अटेंशन का इंतजार नहीं करते थे, वो अपने आप होता था। 

करणवीर मेहरा, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर शो की शुरुआत से ही साथ हैं। कई बार करणवीर को शिल्पा संग रिश्ते पर लोगों ने टोका, ताने कसे, लेकिन करणवीर मेहरा और शिल्पा की दोस्ती पर इसका असर नहीं पड़ा। इंटरव्यू में शिल्पा ने इस चीज के लिए करणवीर की तारीफ भी की। 

SOURCE : LIVE HINDUSTAN