Source :- KHABAR INDIATV
गौरी
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन में फैन्स को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी दी थी। इस जन्मदिन के मौके पर आमिर खान के तमाम फिल्मी दोस्तों के साथ गौरी भी नजर आई थीं। आमिर खान की जन्मदिन की इस पार्टी के बाद से गौरी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं रहीं और अक्सर ही पैपराजी के कैमरों में कैद होती रहती हैं। हाल ही में गौरी वॉक पर पार्क में निकली थीं। यहां पार्क में गौरी को देख पैपराजी की भीड़ लग गई और उनके वीडियो बना लिए। अब गौरी का एक पार्क में घूमते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख फैन्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आंटी मॉर्निंग वॉक के लिए पार्क जा रही हैं।’ वहीं कई फैन्स को गौरी का सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आया और उनकी तारीफ करते नजर आए।
मकाऊ फिल्म फेस्टिवल में साथ नजर आए थे आमिर खान
हाल ही में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फेस्टिवल के दूसरे संस्करण में पहली बार सार्वजनिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जहां नकी केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मीडिया से बातचीत में आमिर ने कबूल किया कि अपने जीवन के इस मोड़ पर, वह किसी भी चीज से ज्यादा शांति और भावनात्मक साथ की तलाश कर रहे थे और यह सब उन्हें गौरी में मिला। काम के मोर्चे पर आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज़ के लिए तैयार हैं, जिसमें उनके साथ जेनेलिया देशमुख भी हैं। शुभ मंगल सावधान और शुभ मंगल ज्यादा सावधान के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत निर्मित यह फिल्म समावेशी शिक्षा की पृष्ठभूमि पर आधारित है और उम्मीद है कि इसमें हंसी और सामाजिक टिप्पणी दोनों ही होंगी, आमिर खान की फ़िल्म के लिए यह एक बेहतरीन मिश्रण है। सितारे ज़मीन पर 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
ग्लैमर की जिंदगी से दूर रहती हैं गौरी
मार्च 2025 में अपने 60वें जन्मदिन के जश्न के दौरान आमिर खान ने आधिकारिक तौर पर गौरी स्प्रैट को अपनी पार्टनर के रूप में सभी से मिलवाया था। उन्होंने बताया कि दोनों करीब 18 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और एक-दूसरे को अपने-अपने परिवारों से मिलवाने का बड़ा कदम उठा चुके थे। उनकी घोषणा को और भी खूबसूरत बनाने वाली बात थी परिपक्वता और आपसी सम्मान की भावना जो दोनों ने दिखाई। करीबी सूत्रों के अनुसार गौरी ऐसी शख्सियत हैं जो मीडिया की चकाचौंध से दूर रहती हैं और सार्थक बातचीत और साझा हंसी-मजाक से भरी एक साधारण जिंदगी पसंद करती हैं।
SOURCE : KHABAR INDIATV