Source :- KHABAR INDIATV
आंद्रे रसेल
Andre Russell: IPL 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टक्कर होने जा रही है। इस मैच में मेजबान कोलकाता की टीम को गुजरात से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है क्योंकि पाइंट्स टेबल में शुभमन गिल की टीम 10 पाइंट के साथ पहले पायदान पर है। वहीं, KKR की टीम 7 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पाइंट के साथ 7वें स्थान पर है।
डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता के लिए गुजरात के खिलाफ होने वाला मैच काफी अहम हैं। इस मैच में कोलकाता को वैसे तो अपने सभी खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी लेकिन धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर सबसे ज्यादा निगाहें टिकी होंगी। रसेल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब तक टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। गेंदबाज के तौर पर 7 मैचों में उन्होंने 5 विकेट झटके हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज सिर्फ 34 रन ही बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ KKR फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस दौरान उनके पास एक खास मुकाम हासिल करने का भी मौका होगा।
रसेल छू सकते हैं खास मुकाम
दरअसल, आंद्रे रसेल IPL में कोलकाता के लिए 2500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें 40 रनों की दरकार है। IPL में रसेल ने KKR की ओर से खेलते हुए 127 मैचों की 106 पारियों में 2460 रन बनाए हैं। 40 रन और बनाते ही वह IPL में कोलकाता के लिए 2500 रन का आंकड़ा छू लेंगे। अब तक IPL में KKR की ओर से 2500 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा सिर्फ गौतम गंभीर ने किया है। उन्होंने 108 मैचों में 31.61 के औसत और 124.28 के स्ट्राइक रेट से 3035 रन बनाए।
IPL में KKR की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- गौतम गंभीर- 3035
- आंद्रे रसेल- 2460
- रॉबिन उथप्पा- 2439
- नितीश राणा- 2199
आंद्रे रसेल ने IPL में साल 2012 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया था। 2 सीजन दिल्ली में बिताने के बाद वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल हुए और तब से इसी टीम में खेल रहे हैं। रसेल ने वैसे तो IPL में 134 मैचों में 2518 रन बनाए हैं, लेकिन इसमें से 58 रन दिल्ली की ओर से खेलते हुए आए हैं।
यह भी पढ़ें:
LSG vs DC: IPL में किसका पलड़ा रहा है भारी, जानें लखनऊ-दिल्ली का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IPL के बीच में चमकी श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की किस्मत, BCCI की तरफ से मिला ये स्पेशल रिवॉर्ड
SOURCE : KHABAR INDIAN TV