Source :- KHABAR INDIATV
रुतुराज गायकवाड
आईपीएल और बीसीसीआई में इस वक्त आखिर चल क्या रहा है, ये किसी भी समझ से परे है। जो खिलाड़ी आईपीएल के पूरे सीजन से इसलिए बाहर हो गया कि क्योंकि वो चोटिल है, वही खिलाड़ी अब भारत के लिए फिट हो गया है। जबकि आईपीएल के समाप्त होने और अगली सीरीज में ज्यादा दिन का गैप भी नहीं है। हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड की। जो सीएसके के कप्तान हैं, लेकिन बीच आईपीएल से उन्हें बाहर होना पड़ा, पता चला कि उनके हाथ में फ्रेक्चर है, लेकिन अब बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड जाने वाली भारत की ए टीम में मौका दिया है।
चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे रुतुराज गायकवाड
जब आईपीएल 2025 का आगाज हुआ तो रुतुराज गायकवाड चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान थे। उन्हें मैच भी खेले और कप्तानी भी की। लेकिन 10 अप्रेल के बाद अचानक खबर आई कि रुतुराज गायकवाड चोटिल हो गए हैं और सीएसके की कप्तानी अब फिर से एमएस धोनी करेंगे। खास बात ये रही कि रुतुराज गायकवाड पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए थे। आईपीएल 2025 में उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 8 अप्रैल को खेला था, जिसमें वे केवल एक ही रन बना सके थे।
भारत की ए टीम में चुने गए हैं रुतुराज गायकवाड
इसके बाद अब बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ दो चार दिन के मैच खेलने के लिए टीम का ऐलान किया गया है, इसमें रुतुराज गायकवाड को जगह दे दी गई है। इस साल चेन्नई का प्रदर्शन आईपीएल में उस तरह का नहीं रहा है, जिसकी उम्मीद की जा रही थी, लेकिन जब रुतुराज गायकवाड बाहर हुए और एमएस धोनी वापस कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली, तब तक चेन्नई की टीम आईपीएल से बाहर नहीं हुई थी। धोनी ने वापस कप्तानी संभाली, लेकिन टीम के दिन नहीं बदले और टीम कुछ और मैच हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।
25 मई को सीएसके का आखिरी मुकाबला, 30 मई को भारत की ए टीम उतरेगी मैदान में
मजे की बात ये है कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस साल के आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला 25 मई को खेलेगी, इसके लिए रुतुराज गायकवाड फिट नहीं है, लेकिन इसके महज पांच दिन बाद यानी 30 मई को जब भारत की ए टीम मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी, उसके लिए रुतुराज गायकवाड फिट हैं। यानी महज पांच दिन के अंतराल पर गायकवाड मैच खेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। वैसे तो ये भारत के लिए अच्छी खबर है, लेकिन सवाल यही उठ रहा है कि कहीं रुतुराज गायकवाड को जल्दबाजी में तो पूरे आईपीएल सीजन से बाहर नहीं कर दिया गया। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जब 20 मई को भारत की ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उतरेगी तो क्या गायकवाड उस मैच में खेलने हुए नजर आएंगे।
इंडिया ए की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV