Source :- BBC INDIA

इमेज स्रोत, Getty Images
2 मिनट पहले
आईपीएल में बीती रात कई खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर प्रदर्शन किया, कई रिकॉर्ड्स बने, पहले मुंबई इंडियंस फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने धमाकेदार जीत हासिल की.
मुंबई लगातार पांचवां मैच जीती तो बेंगलुरु की टीम ने विपक्षी होमग्राउंड पर लगातार छह जीत का रिकॉर्ड बनाया और पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई.
वानखेड़े में रिकेल्टन, सूर्यकुमार, बुमराह और बोल्ट ने तो अरुण जेटली स्टेडियम में विराट, भुवनेश्वर और हेज़लवुड ने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया जिसके लिए ये मशहूर हैं.
मुंबई के लिए विल जैक्स ने तो बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पंड्या ने बैट-बॉल दोनों से रंग जमाया और अपनी अपनी टीमों के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ बने.
ये एक ओर ऑलराउंडरों के प्रदर्शन का दिन था तो दूसरी तरफ़ रिकॉर्ड्स के बनने बिगड़ने का दिन भी था.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
टीम के रिकॉर्ड्स
आईपीएल के इस सीज़न में लचर शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस की यह लगातार पांचवीं जीत है.
आईपीएल में यह सातवां मौक़ा है जब मुंबई इंडियंस ने (2008, 2010, 2013, 2015, 2017, 2020 और 2025 में) पांच या इससे ज़्यादा मैच लगातार जीते हैं.
2008 और 2017 में उसने लगातार छह मैच जीते थे.
साथ ही मुंबई इंडियंस की यह आईपीएल में 150वीं जीत भी है. 150 जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की पहली टीम है.
दूसरी ओर बेंगलुरु ने विपक्षी प्लेग्राउंड पर लगातार छह मैच जीतने का कारनामा किया.
रजत पाटीदार ऐसे पहले कप्तान बन गए जिसने विपक्षी मैदान पर खेले गए शुरुआती छह मुक़ाबले जीतने का रिकॉर्ड क़ायम किया है.
सूर्यकुमार से विराट ने छीना ऑरेंज कैप

इमेज स्रोत, Getty Images
दिन के पहले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े में रनों का पहाड़ (215/7) खड़ा किया. विदेशी क्रिकेटर रायन रिकेल्टन और विल जैक्स के बल्ले से रन निकले.
सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाया लेकिन उससे पहले, 25 रन बनाते ही एक नया रिकॉर्ड उनके नाम से जुड़ गया.
वे आईपीएल के इतिहास में किसी भी सीज़न के शुरुआती 10 मैचों में 25+ का स्कोर करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. हालांकि लगातार 10 बार 25+ का स्कोर रॉबिन उथप्पा भी बना चुके हैं लेकिन वह सीज़न के बीच में आए थे.
उन्होंने नंबर- 4 पर 10वीं बार अर्धशतकीय पारी खेली. वे नंबर- 4 पर 10 से अधिक पारी खेलने वाले पांचवें बल्लेबाज़ बने.
इस क्लब में रोहित शर्मा (19), एबी डिविलियर्स (15), ऋषभ पंत (11) और ग्लेन मैक्सवेल (11) पहले से मौजूद हैं.
अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले आईपीएल क्रिकेटर्स के क्लब से भी जुड़े और 427 रन के साथ ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया.
हालांकि दिन के दूसरे मुक़ाबले में यह कैप विराट कोहली (443 रन) ने उनसे छीन लिया.
बुमराह ने तोड़ा मलिंगा का रिकॉर्ड, हेज़लवुड के सिर पर्पल कैप
लखनऊ के ख़िलाफ़ मैच में मारक्रम को आउट करते ही जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए.
उन्होंने छह साल पहले लसिथ मलिंगा के बनाए 170 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.
मलिंगा ने 2009 से 2019 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए थे.
हालांकि बुमराह ने इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 139 मैच खेले हैं.
मलिंगा मुंबई के कोचिंग स्टाफ़ में शामिल हैं. मैच के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बुमराह बोल रहे हैं, “वो (मलिंगा) अब भी बेहतर हैं.” तो मलिंगा कह रहे हैं, “वो (बुमराह) सबसे बेहतर हैं.”
दूसरी ओर, आरसीबी के भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने पीयूष चावला के 192 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने अब तक 214 विकेट चटकाए हैं.
आरसीबी के ही जॉश हेज़लवुड ने पर्पल कैप अपने नाम किया. इस सीज़न में वो 18 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा (16 विकेट) को पीछे छोड़ा.
पंत से है ज़हीर ख़ान को आस

इमेज स्रोत, Getty Images
लखनऊ की टीम 54 रनों के बड़े अंतर से मुंबई से हारी.
शुरुआती मैचों में रन बरसाने वाले निकोलस पूरन के बल्ले से रन फिर नहीं निकला तो कप्तान पंत का बल्ला भी ख़ामोश रहा. पर मेंटोर ज़हीर ख़ान को उन पर पूरा भरोसा है.
मैच के बाद ज़हीर बोले, “वो एक लीडर हैं और बतौर लीडर वो शानदार रहे हैं, इसकी मैं गारंटी देता हूं. और बतौर बल्लेबाज़, मुझे पूरा यकीन है कि उनसे जो इम्पैक्ट हम चाहते हैं वो आएगा.”
हालांकि लंबे अरसे बाद लौटे मयंक यादव ने इस सीज़न के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट लेकर आगे के मैचों के लिए कुछ उम्मीद ज़रूर जगाई.

पिछले सीज़न में लगातार 150 किलोमीटर की गति से गेंदबाज़ी करने से चर्चा में आए मयंक इस मुक़ाबले में 136 के आसपास गेंदें डाल रहे थे.
हालांकि कुछ गेंदें उन्होंने 140 किलोमीटर से ऊपर डालीं पर उनकी आख़िरी गेंद 110 किलोमीटर से भी कम गति की थी.
मयंक भले ही 150 की गति हासिल न कर पाए हों पर उन्होंने गति के जिस मिश्रण के साथ गेंदबाज़ी की उसकी तारीफ़ दिग्गज़ क्रिकेटर अनिल कुंबले ने की.
एक कार्यक्रम के दौरान कुंबले ने कहा, “उन्होंने लंबे समय बाद वापसी की है और जिस विविधता के साथ गेंदबाज़ी की और दो विकेट लिए वो काफ़ी प्रभावित करने वाली थी.”
पांच जीत के साथ लखनऊ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. अब उसे अगला मुक़ाबला एक हफ़्ते के ब्रेक के बाद पंजाब किंग्स से धर्मशाला में खेलना है.
ज़हीर ख़ान कहते हैं, “यह फ़िर से इकट्ठा होने, कायाकल्प करने और जोश को वापस हासिल करने का वक़्त है.”
जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने मैदान में आकर उन 19 हज़ार छोटे बच्चों का धन्यवाद किया जो इस मुक़ाबले को देखने और हार्दिक की टीम का समर्थन करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे.
चैंपियन बनने की राह में एक और क़दम
लगातार चार मैच जीत कर सीज़न की शुरुआत करने वाली दिल्ली की टीम ने इस साल का अपना न्यूनतम स्कोर (162/8) बनाया. अक्षर की टीम के लिए इस मैच में बस एक ही चीज़ अच्छी रही. इतना कम स्कोर बनाने के बाद भी उन्होंने आरसीबी को शुरुआत में हिला दिया.
ख़ुद अक्षर ने दो विकेट लिए तो रजत पाटीदार को अपने डायरेक्ट थ्रो पर करुण नायर ने आउट किया.
दो ओवर में 19 रन जोड़ चुकी आरसीबी अगले केवल सात रनों के भीतर तीन विकेट गंवा कर परेशानी में थी लेकिन क्रुणाल पंड्या और विराट कोहली ने यहां से ऐसा संभाला कि दिल्ली की टीम मैच में कभी वापस नहीं आ सकी.
दोनों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई और अपने-अपने अर्धशतक जमाए.
यह क्रुणाल पंड्या के करियर की दूसरी फ़िफ़्टी है, जो नौ साल के लंबे इंतज़ार के बाद आई है.
किंग कोहली ने इस सीज़न का छठा और आईपीएल का 61वां अर्धशतक जमाया.
विराट कोहली बल्लेबाज़ों के बीच तो जॉश हेज़लवुड गेंदबाज़ों के बीच और बेंगलुरु सभी टीमों के बीच फ़िलहाल नंबर- 1 पर क़ाबिज़ है.
सीज़न के शुरुआत के साथ ही यह विज्ञापन दिखाया जा रहा है कि यह आईपीएल का 18वां सीज़न है. विराट 18 नंबर जर्सी पहनते हैं, तो क्या यह सीज़न उनकी टीम के लिए लकी साबित होगा.
आरसीबी की हर जीत के साथ यह उम्मीद बढ़ती जा रही है.
हर मैच के साथ बदल रहा पॉइंट टेबल

इमेज स्रोत, ANI
अब आईपीएल उस दौर में पहुंच गया है जहां हर मैच के साथ प्वाइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिल रहा है.
दिन के पहले मैच में जब मुंबई को जीत हासिल हुई तो वो नंबर- 2 पर पहुंच गई.
वहीं बेंगलुरु ने जीत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया तो गुजरात दूसरे और मुंबई की टीम तीसरे पायदान पर आ गई.
अब सोमवार को गुजरात और राजस्थान का मुक़ाबला है. जीत राजस्थान को आठवें पायदान पर तो गुजरात को फिर नंबर- 1 पर पहुंचा देगी.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
SOURCE : BBC NEWS