Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:April 21, 2025, 17:19 IST

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में है. हाल ही में राघव आईपीएल मैच देख रहे थे, दर्शकों ने उन्हें ‘जीजू’ कहकर बुलाया. परिणीति ने वीडियो शेयर कर फैंस को स्वीट कहा.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एन्जॉय कर रही हैं. वह हमेशा ही पर्सनल लाइफ के साथ साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटौरती हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति राघव चड्ढा के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में दिख रहा है कि राघव चड्ढा आईपीएल मैच देख रहे हैं. ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच हो रहा था. तभी वहां मौजूद दर्शकों की नजर राघव पर पड़ी. लोग उन्हें देखकर मैच भूल गए और ज़ोर-ज़ोर से ‘जीजू-जीजू’ चिल्लाने लगे. कई फैंस ने उन्हें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड भी किया. ये बात परिणीति चोपड़ा को भी काफी इंटरेस्टिंग लगी. वह भी ये सब देख हक्का बक्का रह गईं.

जीजू जीजू चिल्लाने लगे

सबसे खास बात ये थी कि जब जीजू जीजू की आवाज राघव के कानों में पड़ी तो उन्होंने भी इसे इग्नोर नहीं किया. वह पलटे और इस प्यार का जवाब मुस्कुराकर और हाथ हिलाकर दिया. यह वीडियो उनके इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया. वीडियो के साथ कैप्शन था – “आरसीबी-पंजाब किंग्स इलेवन के मैच में फैंस राघव चड्ढा को ‘जीजू’ कहकर बुला रहे हैं.” परिणीति ने भी यह वीडियो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया और लिखा – “तुम सभी बहुत स्वीट हो.”

परिणीति चोपड़ा और राघव की लवस्टोरी

परिणीति और राघव की शादी की बात करें तो दोनों ने साल 2023 में उदयपुर में शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात लंदन में एक फंक्शन के दौरान हुई थी. बस दोनों की दोस्ती हुई. जब परिणीति पंजाब में इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘चमकीला’ की शूटिंग कर रही थीं. तो दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदली और फिर दोनों ने शादी का फैसला किया.

homeentertainment

आईपीएल मैच में ‘जीजू जीजू’ सुनकर पलटे राघव चड्ढा, वीडियो देख परिणीति भी चहकीं

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18