Source :- NEWSTRACK

गोविंदा मनोरंजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम है है, गोविंदा 90 के दशक के जाने माने कलाकार है उन्होंने अपनी एक्टिंग  से लोगों का दिल जीत लिया, गोविंदा ने अपनी कमाल के मूवीज के माध्यम से लोगों का खूब मनोरंजन भी किया, वहीं उन्होंने अपने डांस से भी अपने फैंस का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इतना ही नहीं लोगों के इतने पसंदीदा होने के साथ-साथ गोविंदा के साथ तो कई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी और अफवाह भी जुड़ी हुई है, इसमें भांजे कृष्णा के साथ उनकी लड़ाई और फैन को थप्पड़ तक मारने जैसे कई मामले भी है. कुछ समय पहले गोविंदा लोगों के बीच चर्चा का हॉट टॉपिक बन गए थे, कुछ ही समय पहले जब उनको खुद की ही बंदुक से गोली लगी थी. कुछ दिनों के पश्चात वो पूरी तरह से ठीक हो गए है. इस हादसे के कुछ समय के पश्चात गोविंदा और उनके भांजे के मध्य रिश्ता ठीक होने की कुछ खबर भी सामने आई थी. तो चलिए जानते है इस बारें में कुछ खास बातें… 

आखिर क्यों गोविंदा ने फैन को मारा थप्पड़: वर्ष 2008 में हनी है तो मनी है  के सेट पर उस समय हंगामा मच गया. जब गोविंदा ने अपने की एक फैन को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. खबरों का कहना है कि गोविंदा फिल्मीस्तान स्टूडियो में अपनी मूवी की शूटिंग में बिजी थे, जहां पर संतोष राय नाम का उनका एक फैन भी उनकी शूटिंग और उन्हें देखने के लिए आया हुआ था. इतना ही नहीं गोविंदा ने संतोष को सेट पर सभी के सामने थप्पड़ तक जड़ दिया था. जब अभिनेता गोविंदा से इसकी वजह के बारें में पूछा गया तो उन्होंने बोला है कि एक वो महिला के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. लेकिन फैन ने कहा कि वो बस शूटिंग देखने के लिए गया हुआ था, जहां उसे थप्पड़ मार दिया गया.

आखिर किस बात बात पर हुआ डेविड का झगड़ा: खबरों का कहना है कि गोविंदा से जुड़े कई विवाद भी है जिनमे से एक विवाद डायरेक्टर डेविड धवन भी है, साथ ही  उनके रिश्ते बिगड़ने की बात भी बिगड़ने की बात को लेकर काफी चर्चा भी सुनने के लिए मिली. वहीं एक समय ऐसा था कि जब गोविंदा और डेविड की जोड़ी इंडस्ट्री में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर थी, इतना ही नहीं इस जोड़ी ने इंडस्ट्री को कई हिट मूवीज भी दी है. लेकिन एक जरा सी बात की वजह से उन दोनों का रिश्ता पूरी तरह से टूट गया,  एक इंटरव्यू में गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा ने इस झगड़े  का कारण भी बताया था. उन्होंने जानकारी दी है कि दोनों का झगड़ा केवल इस बात पर हुआ था कि डेविड धवन ने गोविंदा को सेकेंडरी रोल करने के लिए भी बोला था. हालांकि, लंबे समय के पश्चात दोनों ने बातचीत के माध्यम से अपने रिश्ते को ठीक भी कर लिया था.

1000 करोड़ का क्या है पॉन्जी स्कैम: खबरों का कहना है कि गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम के सतह भी जुड़ चुका है. हालांकि, उनके मैनेजर ने इस केस में दिए एक बयान में बोला था कि ये सारी आधी-अधूरी बातें भी है, अभिनेता का इस केस से कोई लेना-देना बिलकुल भी नहीं है. इस स्कैम के अंतर्गत लाखों रुपये डिपॉजिट भी कर डाले है. इसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और बाकी के राज्यों से भी लोगों ने इसमें पैसा इन्वेस्ट कर डाला है.

रानी के साथ भी जुड़ चुका है एक्टर का नाम: कुछ समय पहले ख़बरें आई थी कि गोविंदा का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है, इसमें से उन्होंने नीलम के साथ अपने रिश्ते की बात बहुत अच्छी तरह से कन्फर्म कर लिया था. लेकिन सबसे अधिक चर्चा में उनकी और रानी मुखर्जी के साथ प्रेम संबंध के बारें में खबरें थी. अब कहा जा रहा है कि मूवी हद कर दी आपने के सेट पर दोनों के अफेयर की शुरुआत भी कर डाली. उस समय गोविंदा सुनीता के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. रानी के साथ नाम जुड़ने के कारण  से उनकी खुद की शादी में भी कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ गया था, जिसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी से उन्होंने दुरी बना ली थी.

SOURCE : NEWSTRACK