Source :- NEWSTRACK LIVE
जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन के पास ही एक भयानक हादसा हो गया. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के चलते यात्री ट्रेन से ही छलांग लगाने लग गए, इसी बीच वह लोग दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से कई यात्रियों की मौके पर ही जान चली गई. इतना ही नहीं इस बारें में एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन पुलिंग के पश्चात पटरी पर आ रही दूसरी ट्रेन के यात्रियों को ट्रेन ने बहुत ही ज्यादा बुरी तरह से कुचल डाला. कुछ लोगों के मारे जाने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर की तरफ ही खड़े हुए थे. इस बीच वो कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आए. दुर्घटना की जानकारी मिलते हीरेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर तुरंत ही पहुंच गए.
किस तरह हुआ ये हादसा: खबरों का कहना है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास ही आ चुकी थी. इतना ही नहीं तभी ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगा दिया तो पहियों से आग की चिंगारियां निकलने लग गई. इससे यात्रियों के दौरान अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गयी है और ये आग धीरे धीरे बढ़ रही है. इससे महिलाओं और बच्चों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. ट्रेन में बैठे लोगों में हंगामा और भगदड़ मच गई.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो डरे सहमे लोगों ने कोच से छलांग लगना शुरू कर दिया. ट्रेन से कूदने वाले लोगों का आंकड़ा 35 से 40 बताई जा रही है, इतना ही नहीं इन यात्रियों ने इस तरफ ध्यान ही नहीं दिया कि दूसरी तरफ से कोई और ट्रेन आ रही है, नतीजतन यात्री बेंगलुरु एक्सप्रेस की चपेट में आ ही गए. इसमें कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए, अब ऐसा कहा जा रहा है कि इनमे से 8 यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 30 से अधिक घायल हुए हैं.
SOURCE : NEWSTRACK