Source :- LIVE HINDUSTAN
Bank and Stock Market Holiday 2025: शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे। वहीं, बैंकों में भी मजदूर दिवस के मौके पर अवकाश है।
Bank and Stock Market Holiday 2025: सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार (1 मई 2025) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। वहीं, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश), हैदराबाद (तेलंगाना), इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई की आधिकारिक छुट्टियों की सूची के अनुसार गुरुवार को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स और सिक्योरिटीज लेंडिंग एंड बॉरोइंग (एसएलबी) सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग गतिविधि नहीं होगी।
शेयर बाजार 1 मई को महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष्य पर बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में आधिकारिक समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड आयोजित किए जाते हैं, खासकर मुंबई में, जो भारत की वित्तीय राजधानी भी है। बता दें कि इस तारीख को मजदूर दिवस भी मनाया जाता है। यह भी सार्वजनिक अवकाश की तारीख होती है।
गांधी जयंती – गुरुवार, 2 अक्टूबर
दिवाली (लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा) – 21-22 अक्टूबर (मंगलवार-बुधवार)
प्रकाश गुरुपर्व – बुधवार, 5 नवंबर
मई 2025 में बैंक अवकाश
1 मई (गुरुवार) – महाराष्ट्र दिवस और मई दिवस (मजदूर दिवस)
9 मई (शुक्रवार) – रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाने के लिए कोलकाता में बैंक शुक्रवार, 9 मई, 2025 को बंद रहेंगे। अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, देहरादून, ईटानगर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक बंद रहेंगे।
16 मई (शुक्रवार) – सिक्किम में राज्य दिवस के अवसर पर शुक्रवार, 16 मई को बैंक बंद रहेंगे।
26 मई (सोमवार) – त्रिपुरा में काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन
काजी नजरूल इस्लाम का जन्मदिन मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे।
29 मई (गुरुवार) – महाराणा प्रताप जयंती
अमेरिकी और एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों ने बुधवार को मिश्रित स्तर पर बंद हुए। जापान का निक्केई 225 0.57% बढ़कर 36,045.38 पर बंद हुआ, जबकि टॉपिक्स 0.63% बढ़कर 2,667.29 पर बंद हुआ। इसके विपरीत दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,556.61 पर और कोस्डैक 1.27 प्रतिशत गिरकर 717.24 पर बंद हुआ।
दूसरी ओर, अमेरिकी शेयर बाजार भी मिले-जुले प्रदर्शन के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 0.35 पर्सेंट ऊपर 40669 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 0.15 पर्सेंट की बढ़त के साथ 5569 पर बंद होने में कामयाब रहा। जबकि, नैस्डैक में मामूली गिरावट रही। यह करीब 15 अंक नीचे 17446 पर बंद हुआ।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN