Source :- LIVE HINDUSTAN
Laxmi Dental IPO: आज प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी का आईपीओ खुल रहा है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का साइज 698.06 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ में फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल के तहत शेयरों को जारी किया जाएगा। कंपनी 32 लाख फ्रेश शेयर और 1.31 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। बता दें, कंपनी ग्रे मार्केट में 150 रुपये से अधिक के प्रीमियम पर ट्रेड कर रही है।
15 जनवरी तक खुला रहेगा आईपीओ
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 13 जनवरी से 15 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 16 जनवरी और बीएसई-एनएसई में लिस्टिंग 20 जनवरी को प्रस्तावित है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407 रुपये से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 33 शेयरों का एक लॉट बनाया है जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14124 रुपये का दांव लगाना होगा।
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 10 जनवरी को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 314.13 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, आईपीओ का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए कंपनी ने अधिकतम 10 प्रतिशत रिजर्व रखने का प्रावधान किया है।
ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर (Laxmi Dental IPO GMP Today)
लक्ष्मी डेंटल आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छी स्थिति में हैं। कंपनी का आईपीओ आज यानी सोमवार को 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इस स्थिति में यह मेनबोर्ड आईपीओ 500 रुपये के पार लिस्ट हो सकता है। जोकि निवेशकों के नजरिए से काफी अच्छा रहेगा। बता दें, कंपनी का सबसे अधिक जीएमपी 165 रुपये रहा है। यह स्तर 9 जनवरी को था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
SOURCE : LIVE HINDUSTAN