Source :- NEWS18
Last Updated:April 24, 2025, 09:37 IST
Devoleena Bhattacharjee On Pahalgam Attack: देवोलीना भट्टाचार्जी खुद भी एक मुस्लिम परिवार की बहू हैं, लेकिन इस घटना के बाद वो बेहद नाराज हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट किया है, जिसके साथ उन्होंने मन…और पढ़ें
देवोलीना भट्टाचार्जी के पोस्ट वायरल हो रहा हैं.
हाइलाइट्स
- देवोलीना ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जाहिर किया.
- मोदी और शाह से एक्शन की मांग की.
- सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं देवोलीना.
नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने मन की बात को कहने से पीछे नहीं हटतीं. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद देवोलीना गुस्से से लाल हैं. उन्होंने अपने मन का भड़ास को एक्स (ट्विटर) पर जाहिर किया हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से न सिर्फ जबरदस्त एक्शन की मांग की है. बल्कि इसके साथ ये सवाल भी उठाया है कि आखिर ये सारे आतंकवादी और टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं? क्या परवरिश होती है इनकी?
देवोलीना भट्टाचार्जी खुद भी एक मुस्लिम परिवार की बहू हैं, लेकिन इस घटना के बाद वो बेहद नाराज हैं. उन्होंने एक्स पर एक लंबा पोस्ट किया और अपने मन की भड़ास को निकाली है. देवोलीना भट्टाचार्जी ने X पर लिखा, ‘कैंडल मार्च और ये वो सब तो ठीक है. लेकिन जितना मैं समझती हूं, सुनी हूं, लोकल लोगों की मदद के बिना ऐसे टेरर अटैक संभव नहीं हो पाते… कश्मीरी पंडितों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.’
ये सारे आतंकवादी और टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं?
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘अच्छा खासा टूरिज्म चल रहा था तो शांत से जिंदगी जीना हजम नहीं हुआ. नफरत तो नफरत… जो समझना है समझे. लेकिन ये सारे आतंकवादी और टेरर अटैक इस्लामिक ही क्यों होते हैं? क्या किसी के पास जवाब है? मैं सच में जानना चाहती हूं. ऐसा क्या सिखाते हो इनको? क्या परवरिश होती है इनकी? कैसे मां-बाप होते हैं इनके? क्या पढ़ते हैं ये? वो सच में 72 हूर पर यकीन करते हैं और बाकी सभी बकवास चीजों में भी यकीन करते हैं. पूरी दुनिया परेशान है भाई इनसे… और इन आतंकवादियों से भी ज्यादा, मेरा मानना है कि उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सजा देनी चाहिए.’

देवोलीना भट्टाचार्जी का पोस्ट.
नरेंद्र मोदी और अमित शाह से की गुजारिश
देवोलीना ने आगे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से गुजारिश करते हुए उन्हें टैग करके लिखा, ‘सर प्लीज रैल में स्पीच नहीं सुननी है. एक्शन चाहिए और वो भी तोड़-फोड़ वाली. बहुत हो गया. जय हिंद.’

देवोलीना भट्टाचार्जी का दूसरा पोस्ट.
‘वो आपसे आपका धर्म पूछेंगे और आपको मार देंगे’
देवोलीना ने और भी कई ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा, ‘अरे खुलकर बोलो यार… सिर्फ टूरिस्टों पर गोली नहीं चलाई… धर्म पूछा टूरिस्टों का पहले, हिंदू होने पर गोली मारी गई….’ वो आगे लिखती हैं, ‘आप जाति, भाषा और ऐसे मुद्दों पर आपस में लड़ते-मरते रहते हैं. लेकिन वो आपसे आपका धर्म पूछेंगे और आपको मार देंगे.’
सोशल मीडिया पर हो रही हैं ट्रोल
देवोलीना के इस पोस्ट पर जहां कुछ लोग उनका समर्थन कर रहे हैं. वहीं, कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि उन्होंने खुद एक फ्यूचर मुल्ले को जन्म दिया है तो किसी ने लिखा कि यह सब हिंदूओं पर छोड़ दें. उन्हें इस बारे में बोलने का कोई हक नहीं रह गया है. एक सोशल मीडिया पूछा कि आखिर क्यों उनके आतंकवादी सोच वाले पति ने इस बारे में कोई ट्वीट नहीं किया है?
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18