Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/04/26/1200x900/Akshay_Kumar_on_Attack_1745688201715_1745688206109.jpg

अक्षय कुमार ने उनकी फिल्म केसरी-2 की स्क्रीनिंग के बाद अचानक पहुंचकर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया। लेकिन उसके बाद उन्होंने पहलगाम हमले को लेकर भी बात की।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
'आतंकियों को एक ही बात कहना चाहेंगे...', अक्षय कुमार और फैंस ने निकाला पहलगाम हमले पर गुस्सा

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अभी अपनी फिल्म ‘केसरी – चैप्टर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर ने अपने को-स्टार आर.माधवन के साथ हाल ही में मुंबई का एक थिएटर विजिट किया जहां उन्होंने अपने फैंस को सरप्राइज दिया। फैंस के साथ बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा, “दुर्भाग्यवश आज भी हमारे सबके दिल में वो गुस्सा फिर से जागा है। आप लोग सब अच्छी तरह जानते हैं मैं किसकी बात कर रहा हूं। हम उन आतंकियों को एक ही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है।”

‘पहलगाम’ पर पहले भी बोल चुके हैं अक्षय

इतनी बात कहकर अक्षय कुमार ने माइक पब्लिक की तरफ कर दिया और जनता ने एक सुर में फिल्म का पाकिस्तान को गाली देने वाला डायलॉग बोला। यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार पहलगाम आतंकी हमले पर बोले हैं। इससे पहले उन्होंने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा था कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में जानकर भयभीत हूं। वहशियत की हद है जिस तरह मासूमों का कत्ल हुआ है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।” बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

कितनी हुई केसरी-2 की अभी तक की कमाई

फिल्म ने रिलीज के बाद 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ 5 लाख रुपये का बिजनेस किया है। इस तरह फिल्म की रिलीज के बाद से लेकर अभी तक की कुल कमाई 50 करोड़ 15 लाख रुपये हो चुकी है। ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो दूसरे वीकेंड तक फिल्म की कमाई का ग्राफ 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगा। फिल्म के पहले पार्ट को जनता का बेशुमार प्यार मिला था। हालांकि पहले पार्ट से इतर दूसरे पार्ट की कहानी जंग के मैदान में नहीं बल्कि कोर्ट में शुरू होती है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अनन्या पांडे ने भी अहम किरदार निभाया है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN