Source :- Khabar Indiatv
पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल भारत में बैन
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये सभी पाकिस्तानी यूट्यूब न्यूज चैनल भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान फैला रहे थे।
भारत में नहीं देखे जा सकेंगे ये यूट्यूब पर ये न्यूज चैनल
भारत सरकार ने अभी पाकिस्तान के 16 यूट्यूब न्यूज चैनल बंद किए हैं। इनमें डॉन, जियो न्यूज, समा टीवी और ARY यूट्यूब न्यूज चैनल शामिल हैं। इन सब न्यूज चैनलों के यूट्यूब प्लेटफॉर्म को अब भारत में नहीं देखा जा सकेगा।
यूट्यूब पर इन पाकिस्तानी न्यूज चैनलों पर लगाया गया प्रतिबंध
- Dawn News
- Irshad Bhatti
- SAMAA TV
- ARY NEWS
- BOL NEWS
- Raftar
- The Pakistan
- Geo News
- Samaa Sports
- GNN
- Uzair Cricket
- Umar Cheema Exclusive
- Asma Shirazi
- Muneeb Farooq
- SUNO News
- Razi Naama
बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी निगरानी
भारत सरकार की ओर से यह भी जानकारी दी गई कि एएस (एक्सपीडी) ने बीबीसी के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को आतंकवादी हमले पर उनकी रिपोर्टिंग के बारे में देश की मजबूत भावनाओं से अवगत कराया है। आतंकवादियों को उग्रवादी कहने पर बीबीसी को औपचारिक पत्र लिखा गया है। एक्सपी बीबीसी की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा।
कितना नीचे गिर सकता है बीबीसी- यूजर
संदीपन देब (Sandipan Deb) नाम के एक्स यूजर ने बीबीसी की खबर का स्क्रीन शॉट डालकर लिखा, ‘वाह! बीबीसी ने ऐसा दिखाया जैसे भारत ने पहलगाम में पाकिस्तानी पर्यटकों को मार डाला! वे इससे कितना नीचे गिर सकते हैं?’
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS