Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:May 23, 2025, 19:22 IST

शत्रुघ्न सिन्हा की निजी जिंदगी हमेशा लाइमलाइट में रही है, फिर चाहे रीना रॉय के साथ उनके अफेयर का किस्सा हो या फिर जहीर इकबाल के साथ उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी, वे हमेशा अपने बयान और बर्ताव से ध्यान खींचत…और पढ़ें

नई दिल्ली: गोविंदा की तरह शत्रुघ्न सिन्हा सेट पर हमेशा देर से पहुंचने के लिए बदनाम थे, लेकिन इससे उनके करियर पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा, हालांकि कोस्टार अक्सर उनकी देरी की आदत का मजाक उड़ाते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद माना था कि वे जानबूझकर देर से आते थे, क्योंकि उन्हें लगता था कि इससे उनकी इमेज बढ़ेगी. (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

शत्रुघ्न सिन्हा की कोस्टार पूनम ढिल्लों ने कपिल शर्मा शो के एक पुराने एपिसोड उनकी देरी की आदत का जिक्र किया और उन्हें बॉलीवुड के सबसे लेट-लतीफी वाले कलाकारों में से एक बताया. (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

जब पूनम से पूछा गया कि उन्होंने किस हीरो के साथ सबसे ज्यादा देर से काम किया है, तो उन्होंने कहा, ‘दो टॉप हीरो थे: गोविंदा और शत्रुघ्न सिन्हा. मैंने दोनों के साथ काम किया है. शत्रु जी के साथ मैंने पांच या छह फिल्में की हैं. मुझे लगता है कि मैंने अपनी आधी जिंदगी उनका इंतजार करते हुए बर्बाद कर दी. वह 9 बजे की शिफ्ट के लिए 4 बजे आते थे.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

एक्टर चंकी पांडे ने रेडियो नशा से बातचीत में कहा था कि उन्होंने फिल्म ‘आग ही आग’ में शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने याद करते हुए कहा था कि शत्रु जी ने उन्हें कभी समय पर काम पर न पहुंचने की सलाह दी थी. वे बोले, ‘शत्रु जी ने मुझे एक बहुत अच्छी बात बताई, जिसे मैं आज तक मानता हूं.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

चंकी पांडे ने आगे कहा, ‘बेटा जो भी करो, कभी समय पर कहीं मत पहुंचो. अगर तुम समय पर पहुंचोगे, तो कोई तुम्हारी कद्र नहीं करेगा. अगर किसी तरह जल्दी पहुंच भी जाओ, तो 15 मिनट तक कार में बैठे रहो. लोगों को इंतजार करने दो.’ ये ओल्ड स्कूल की ट्रिक थी – लोग एक स्टार का बेसब्री से इंतजार करते थे. एक बार जब स्टार आ जाता है, तो क्या फायदा?’ (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

अमिताभ बच्चन की गिनती इंडस्ट्री के सबसे समय के पाबंद एक्टर्स में होती है. उन्होंने भी शत्रुघ्न की देरी के बारे में बात की. उन्होंने देरी की आदत के बारे में बात करते हुए एक किताब के लॉन्च इवेंट में कहा, ‘उन दिनों हम दो फिल्मों ‘शान’ और ‘नसीब’ पर एक-साथ काम कर रहे थे. हम एक ही दिन में तीन अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे, लेकिन अलग-अलग फिल्मों के लिए. हम सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ‘शान’ की शूटिंग करते थे.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा था, ‘2 बजे हम दोनों अपने-अपने कारों में सेट छोड़कर ‘नसीब’ के सेट पर पहुंचते थे. मैं 2:30 बजे सेट पर पहुंच जाता था, लेकिन शत्रु 5-7 घंटे बाद पहुंचते थे. ये भाई साहब कहां गायब हो जाते थे, आज तक हमें नहीं पता.’ शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन ने ‘दोस्ताना’, ‘काला पत्थर’ और ‘नसीब’ जैसी कई फिल्मों में एक-साथ काम किया है.’ (फोटो साभार: IMDb)

Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha News, पूनम ढिल्लों, शत्रुघ्न सिन्हा, Shatrughan Sinha Movies, Entertainment News, Bollywood News, Bollywood, Bollywood Celebs

70 के दशक में शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन के बीच एक किस्म का टकराव रहता था. फिल्म ‘काला पत्थर’ की शूटिंग के बीच एक एक्शन सीन के दौरान उनके बीच झगड़ा भी हो गया था जो काफी चर्चा में भी रहा. (फोटो साभार: IMDb)

homeentertainment

‘आधी जिंदगी इंतजार में बर्बाद की’ शत्रुघ्न पर जब पूनम ढिल्लों ने तोड़ी चुप्पी

SOURCE : NEWS18