Source :- NEWS18
Last Updated:January 19, 2025, 08:07 IST
Home security tips to prevent crime: अगर आप चाहते हैं कि अभिनेता सैफ अली खान के घर हुई घटना जैसी दुर्घटना आपके साथ न हो, तो इनसे बचने के लिए पहले से ही अपने घर की सेफ्टी का मुआयना कर लें. आइए जानते हैं कि…और पढ़ें
Home safety precautions for burglars: हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali khan home burglary news) के घर हुई चोरी ने एक बार फिर से घर की सुरक्षा (Home safety) को लेकर चिंता बढ़ा दी है. मुंबई के पॉश एरिया में सेलिब्रिटी एक्टर पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में सर्जरी करवानी पड़ी. इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं, जिनमें से एक यह है कि जब हाईफाई सोसाइटी में रहने वाले बड़े सेलिब्रिटी का घर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी के लिए क्या हालात हो सकते हैं? एक सेफ और शांतिपूर्ण जीवन के लिए घर की सेफ्टी बहुत जरूरी है. लेकिन यह घटना हमारे लिए अलार्म की तरह है कि किसी भी घर को सुरक्षित रखने के लिए पहले से तैयारी करना कितना जरूरी होता है.
घर की सेफ्टी के लिए करें ये काम
अलार्म और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं- अगर आपको यह महसूस हो रहा है कि आपका घर असुरक्षित है तो सबसे पहले अपने घर में सेफ्टी अलार्म और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. इससे न केवल आपकी संपत्ति सुरक्षित रहेगी, बल्कि घर में घुसने की कोशिश करने वालों के मन में डर भी रहेगा.
दरवाजों और खिड़कियों पर अच्छी लॉकिंग- घर के दरवाजों और खिड़कियों को हमेशा अच्छी तरह से लॉक करें. अगर इन पर पुराने लॉक लगे हैं तो इन्हें बदलकर नए और मजबूत लॉक का इस्तेमाल करें, जो बिना चाबी के खोलना मुश्किल हो. लकड़ी की बजाय स्टील या लोहे के दरवाजे और खिड़कियों का इस्तेमाल करें, क्योंकि ये आसानी से तोड़े नहीं जा सकते.
सजग पड़ोसी और स्थानीय सुरक्षा नेटवर्क– अपने आसपास के लोगों से अच्छे रिश्ते बनाएं. एक सजग और सहयोगी पड़ोसी चोरों को आपके घर में घुसने में रुकावट बन सकता है. इसके अलावा, अगर आप कहीं जा रहे हैं या सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है तो स्थानीय सुरक्षा नेटवर्क या पुलिस का जानकारी दें. गेटेड कम्युनिटी में रहने से भी सुरक्षा बढ़ सकती है.
बाहर रोशनी बढ़ाएं– चोर रात में अंधेरे का फायदा उठाते हैं, इसलिए अपने घर के बाहर अच्छे लाइटिंग का इंतजाम करें. दरवाजे और खिड़कियों के पास बत्तियां लगवाएं, जिससे रात के वक्त बाहर से किसी की गतिविधि को देखा जा सके. अपने घर की साज-सज्जा में कोई ऐसी वस्तु न रखें जो चोरों को घर के अंदर तक खींच सके.
सुरक्षा गार्ड और पेट्स- आप सुरक्षा गार्ड की सुविधा ले सकते हैं जो आपके घर के आसपास चौकस नजर रखे. इसके अलावा, एक पेट (कुत्ता) रखना भी चोरों को डराने का एक अच्छा तरीका है. कुत्ते के भूकने से चोर सावधान हो जाते हैं और भागने पर मजबूर हो सकते हैं.
सैफ अली खान के घर पर हुई चोरी हमें यह सिखाती है कि सुरक्षा से संबंधित किसी भी चूक का परिणाम गंभीर हो सकता है. घर की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और सही सावधानियां अपनाना हमारे और हमारे परिवार के लिए बहुत जरूरी है.
Other
January 19, 2025, 08:07 IST
और पढ़ें
SOURCE : NEWS 18