Source :- LIVE HINDUSTAN

हम आपको जियो और एयरटेल के कुछ जबर्दस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 320जीबी तक डेटा के साथ कई बेहतरीन ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 May 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
आपकी फैमिली के लिए जियो और एयरटेल के सबसे जबर्दस्त प्लान, मिलेगा 320GB तक डेटा, ओटीटी भी

जियो और एयरटेल यूजर्स को प्रीपेड के साथ पोस्टपेड प्लान्स के भी शानदार ऑप्शन दे रहे हैं। वहीं, अगर आप एक ऐसे पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आप अपनी फैमिली को शामिल कर सकें, तो भी इन दोनों कंपनियों के पास ऑप्शन्स की कमी नहीं है। यहां हम आपको इन कंपनियों के कुछ जबर्दस्त फैमिली पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 320जीबी तक डेटा के साथ कई बेहतरीन ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस मिलेगा। तो आइए जानते है इन प्लान के बारे में।

एयरटेल 699 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्लान एक रेग्युलर सिम के साथ एक फ्री ऐड-ऑन सिम देता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी यूजर को 75जीबी और ऐड-ऑन सिम को 30जीबी यानी टोटल 105जीबी डेटा मिलेगा। कंपनी का यह प्लान फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें कंपनी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन दे रही है। साथ ही इस प्लान में एक साल के लिए जियो जियो हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रही है। साथ ही इसमें आपतो Airtel Xstream Play Premium का भी ऐक्सेस मिलेगा।

एयरटेल का 999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह फैमिली पोस्टपेड प्लान एक रेग्युलर और दो फ्री ऐड-ऑन सिम के साथ आता है। मतलब इस एक प्लान में फैमिली के तीन मेंबर्स को फ्री एसएमएस और कॉलिंग मिलेगी। प्लान में कंपनी टोटल 150जीबी डेटा दे रही है। इसमें 90जीबी प्राइमरी यूजर और 30जीबी + 30जीबी ऐड-ऑन सिम के लिए है। यह प्लान भी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम का ऐक्सेस देता है। इसमें आपको एक साल के लिए जियो हॉटस्टार मोबाइल का एक साल वाला सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी इस प्लान में ऐपल टीवी+, ऐपल म्यूजिक और एयरटेल Xstream Play Premium का ऐक्सेस भी दे रही है।

एयरटेल का 1749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

कंपनी का यह पोस्टपेड प्लान एक रेग्युलर सिम के साथ चार ऐड-ऑन फ्री सिम ऑफर कर रहा है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए प्राइमरी यूजर को 200जीबी और बाकी ऐड-ऑन सिम को 40-40जीबी डेटा मिलेगा। इस हिसाब से प्लान में ऑफर किया जाने वाला टोटल डेटा 320जीबी हो जाता है। प्लान में आपको फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। यह प्लान नेटफ्लिक्स स्टैंडर्ड के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इसमें आपको 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम और एक साल के लिए जियो हॉटस्टार का ऐक्सेस मिलेगा। प्लान ऐपल टीवी+ और ऐपल म्यूजिक का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। साथ ही इसमें आपको Airtel Xstream Play Premium भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:4 हजार रुपये सस्ता हुआ मोटो का वॉटरप्रूफ फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा

जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

जियो का यह फैमिली प्लान 75जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें तीन फैमिल सिम का ऑप्शन दिया जा रहा है। फैमिली सिम को कंपनी हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा दे रही है। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री एसएमएस दे रही है। प्लान में जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है। साथ ही इसमें आपको जियो टीवी भी मिलेगा। यही नहीं, कंपनी इस प्लान में 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:गेमिंग डिस्प्ले वाला जबर्दस्त टैब, 3D साउंड के लिए मिलेंगे 8-स्पीकर

जियो का 749 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी अधिकतम तीन फैमिली सिम ऑफर करता है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में ऐड-ऑन फैमिली सिम को कंपनी हर महीने अडिशनल 5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ आता है। इसमें आपको जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियो टीवी और 50जीबी का जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी दे रहा है। इसमें आपको दो साल के लिए अमेजन प्राइम लाइट का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। बताते चलें कि जियो का प्रति ऐड-ऑन सिम चार्ज 150 रुपये महीना है।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN