Source :- LIVE HINDUSTAN

अपने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड Nothing ने अपने दो पॉपुलर फोन Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में टेलीफोटो और पेरिस्कोप कैमरों के लिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट जोड़ा गया है, जिससे यूजर को शार्प वीडियो क्वालिटी मिलेगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on

अपने ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन्स के लिए पॉपुलर ब्रांड Nothing ने अपने दो पॉपुलर फोन Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। नए अपडेट में यूजर के फीडबैक के आधार पर नए फीचर्स और सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स शामिल किए गए हैं। चलिए बताते हैं नए अपडेट में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलेंगे…

आपके पास भी हैं ये नथिंग फोन, तो तुरंत करें अपडेट, आ गए ढेर सारे नए फीचर्स

नए अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा

इस अपडेट में टेलीफोटो और पेरिस्कोप कैमरों के लिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट जोड़ा गया है, जिससे यूजर को शार्प वीडियो क्वालिटी मिलेगी। अपडेट के साथ एक नया प्राइवेसी स्पेस फीचर पेश किया गया है। यूजर अब ऐप ड्रॉअर में राइट स्वाइप करके सिक्योर एरिया तक जल्दी पहुंच सकते हैं। ऐप लॉकर और प्राइवेसी स्पेस के लिए अलग-अलग प्राइवेसी पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन भी है।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

अपडेट में हॉटस्पॉट मैनेजर जोड़ा गया है, जो फोन के हॉटस्पॉट से जुड़े डिवाइस को मैनेज करना आसान बनाता है। कैमरे में किए गए सुधारों में बेहतर फेस डिटेल और ज्यादा नैचुअलर कलर्स के साथ क्लियर सेल्फी शामिल हैं। स्ट्रीट लाइट के नीचे रात के शॉट्स को बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए बेहतर बनाया गया है। अब हाई-रिजॉल्यूशन 50 मेगापिक्सेल फोटो पर फिल्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपडेट कम रोशनी की स्थिति में टेलीफोटो कैमरा का उपयोग करते समय ब्राइटनेस में भी सुधार करता है और झिलमिलाहट को कम करता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज, तो ये 7 प्लान हैं बेस्ट, 365 दिनों तक चलेंगे

यह अपडेट अपने साथ अप्रैल एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ-साथ नॉर्मल बग फिक्स और स्टेबिलिटी इम्प्रूवमेंट्स भी लाता है। यह रोलआउट धीरे-धीरे किया जा रहा है और जल्द ही ज्यादा से ज्यादा नथिंग फोन (3a) यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

बता दें कि नथिंग ने इन दोनों फोन को मार्च 2025 में भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के समय, फोन (3a) की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये है जबकि (3a) प्रो की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये थी। (3a) मॉडल ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में आता है, जबकि (3a) प्रो मॉडल ब्लैक और ग्रे कलर में आता है।

दोनों फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट है। फोन तीन साल के OS अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल हैं। दोनों में ही 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है। दोनों ही फोन में 50W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। फोन 56 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज हो जाते हैं। दोनों ही फोन 5G सपोर्ट के साथ आते हैं और चार्जिंग के लिए इनमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP64 रेटिंग के साथ आते हैं।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN