Source :- NEWS18
Last Updated:May 12, 2025, 18:10 IST
uniel Shetty on virat kohli test retirement: विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद देश और दुनियाभर के लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इसी बीच सुनील शेट्टी ने भी कोहली के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- विराट कोहली के संन्यास से फैंस हैरान
- सुनील शेट्टी बोले, आपने संन्यास ले लिया, रेड बॉल अब आराम करेगी
- शेट्टी के पसंदीदा क्रिकेटर हैं विराट कोहली
मुंबई: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने एक भावुक पोस्ट कर अपने टेस्ट करियर के अनुभव भी शेयर किए. अभिनेता सुनील शेट्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें ‘चैंपियन’ बताया.
अभिनेता ने विराट कोहली और उनके खेल के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने विराट की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘विराट, आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला… बल्कि आपने इसे जिया है. आपने इसका सम्मान किया, जुनून को कवच की तरह पहना. मैदान में आपकी दहाड़, धैर्य और जुनून के साथ सब कुछ देखने को मिला. धन्यवाद, चैंपियन.’
शेट्टी ने टेस्ट में इस्तेमाल होने वाले रेड बॉल का जिक्र करते हुए लिखा, ‘आपने संन्यास ले लिया, रेड बॉल अब आराम करेगी. लेकिन आपकी विरासत आगे बढ़ रही है.’ सुनील शेट्टी खुलकर अक्सर विराट कोहली की तारीफ करते नजर आते हैं. सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि कोहली उनके पसंदीदा क्रिकेटर और ‘मास्टर ऑफ चेजिंग’ हैं.
गौरतलब है कि शनिवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रति अपने जुनून, इस प्रारूप से मिली सीख और अपने 14 साल के शानदार सफर को साझा किया. विराट ने अपने पोस्ट में लिखा, ’14 साल पहले मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में ब्लू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे ऐसी यात्रा पर ले जाएगा. इसने मुझे परखा, मुझे गढ़ा और ऐसी सीख दी जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा.’
कोहली ने कहा, “सफेद जर्सी में खेलने में कुछ खास है. ये एक शांत, लंबा और धैर्य से भरा सफर होता है. ये छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो मन भारी है लेकिन अंदर से सही लग रहा है. मैंने टेस्ट क्रिकेट को अपना सब कुछ दिया, और इसने मुझे उससे कहीं ज्यादा लौटाया.’
About the Author

मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों …और पढ़ें
मैं मोहनी गिरी न्यूज 18 हिंदी में एंटरटेनमेंट टीम (रिजनल सिनेमा) से जुड़ी हूं. इससे पहले नवभारत टाइम्स, जनसत्ता, पत्रिका जैसे संस्थानों में काम कर चुकी हूं. अपने 7 साल से ज्यादा करिएर में में मैंने कई क्षेत्रों … और पढ़ें
और पढ़ें
SOURCE : NEWS18