Source :- Khabar Indiatv


आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली, 24 मई :भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में मौजूदा विराम को “युद्ध विराम” कहना गलत होगा। उन्होंने कहा, “यह युद्धविराम नहीं, अल्पविराम है। यह एक ऑपरेशनल ब्रेक है, जैसे टीवी में विज्ञापन ब्रेक होता है।” सुधांशु त्रिवेदी आज रात इंडिया टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रतिष्ठित टीवी शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। यह पूछे जाने पर कि अगर पाकिस्तान फिर से आतंकी हमला करता है तो भारत क्या करेगा, त्रिवेदी ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आगे कोई भी आतंकी कार्रवाई अगर हुईं तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा”।


राहुल गांधी को कहा-तीस मार खां

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें हिंदी मुहावरे “तीस मार खां” से संबोधित किया। त्रिवेदी ने कहा, “तीस मार खां शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो अपनी उपलब्धियों का बखान करते हैं, लेकिन वास्तव में यह केवल दिखावा होता है।” उन्होंने याद दिलाया कि कैसे करीब डेढ साल पहले राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन को ‘लोकतंत्र का रक्षक’ बताया था और कहा था कि वे ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए भारत में क्यों हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं।

भाजपा ने संकट के समय हमेशा विपक्ष का समर्थन किया है

त्रिवेदी ने राहुल गांधी की “भारत की विदेश नीति विफल हो गई है” वाली टिप्पणी को “वहम”  बताया। उन्होंने कहा, ऐसे कई उदाहरण हैं जब भारत के लिए समर्थन जुटाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनिया के अलग अलग देशों में भेजे गए थे। त्रिवेदी ने कहा, “1995 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में जिनेवा भेजा था, जब पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्रस्ताव लाया था। अतीत में, विपक्ष ने हमेशा राष्ट्रीय संकट के समय सरकार का समर्थन किया था।”

तब सीएम रहे मोदी जी ने कही थी ये बड़ी बात 

त्रिवेदी ने कहा, “1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद आरएसएस के स्वयंसेवकों ने दिल्ली में 1963 के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया था। वे 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद गणतंत्र दिवस परेड में भी शामिल हुए थे। 1971 में जब भारत ने बांग्लादेश युद्ध जीता था, तब अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की प्रशंसा की थी और 2013 में जब तत्कालीन पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमारे प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (देहाती औरत) की थी, तब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस समय कहा था कि 125 करोड़ भारतीयों का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी टिप्पणी करने वाले नवाज शरीफ कौन होते हैं।”

इंदिरा गांधी और पीओके के लिए कही ये बात…

त्रिवेदी ने कहा, “अटल जी ने 1971 के युद्ध के दौरान इंदिरा जी को कभी दुर्गा नहीं कहा, लेकिन ‘आप की अदालत’ शो में अटल जी ने ही समझाया कि भले ही उन्होंने कभी दुर्गा शब्द का इस्तेमाल नहीं किया, लेकिन दुर्गा ने उनका कभी पीछा नहीं छोड़ा।” 

पाक अधिकृत कश्मीर पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “हमने 2019 में ही कश्मीर में इस्तेमाल किए जा रहे दो झंडे हटा दिए हैं… जिन्होंने डायरेक्ट एक्शन का सहारा लेकर हमारे देश का बंटवारा किया, वे एक दिन हमारे डायरेक्ट एक्शन के ज़रिए पीओके को जम्मू-कश्मीर में शामिल होते देखेंगे।” उन्होंने विस्तार से नहीं बताया।

पाकिस्तान झूठ फैला रहा है

त्रिवेदी ने कहा, “यह दुखद है कि पाकिस्तानी मीडिया और टेलीविजन हमारे कई सोशल इन्फ्लुएंसर, जिनमें हमारे यूट्यूबर और हमारे कुछ राजनेता शामिल हैं, की पोस्ट के आधार पर झूठ फैला रहे हैं। इनका इस्तेमाल उनकी सेना की प्रेस ब्रीफिंग और डोजियर में भी किया जा रहा है।” 

सोफिया कुरैशी के बारे में की गई टिप्पणी निंदनीय

भाजपा प्रवक्ता ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई टिप्पणी को “निंदनीय” बताया। त्रिवेदी ने कहा, “हमारी पार्टी ने इसे  गंभीरता से लिया है, उन्होंने माफ़ी मांगी है, और अदालत का कोई भी निर्देश हमें शिरोधार्य होगा ।”

त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो और सीबीआई दोनों ने गुजरात में इशरत जहां को आतंकवादी बताया था, लेकिन कांग्रेस के एक नेता ने उसे ‘बेटी’ बताया था। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “कांग्रेस अपने पिछले पापों को छिपाने के लिए कर्नल कुरैशी के बारे में ताजा मुद्दा उठा रही है। भाजपा और हर भारतीय कर्नल सोफिया कुरैशी और उनके परिवार के समर्पण और वीरता का सम्मान करता है, जिन्होंने सेना में सेवा की।”

सुधांशु त्रिवेदी का ‘आप की अदालत’ के इस शो का दोबारा प्रसारण रविवार को सुबह 10 बजे और रात 10 बजे किया जाएगा।

विवरण के लिए, कृपया इंडिया टीवी रिस्पॉन्स से 93505 93505 पर संपर्क करें

देखें पूरा वीडियो

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS