Source :- Khabar Indiatv

Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में सुधांशु त्रिवेदी

इंडिया टीवी के स्पेशल शो आप की अदालत में शनिवार (24 मई) को भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी शामिल हुए। उन्होंने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का बखूबी जवाब दिया और कांग्रेस पार्टी पर निशाना भी साधा। इस दौरान राहुल गांधी को उन्होंने तीस मार खां करार दिया। भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें हिंदी मुहावरे “तीस मार खां” से संबोधित किया। 

त्रिवेदी ने कहा, “तीस मार खां शब्द का इस्तेमाल उन लोगों के लिए किया जाता है जो अपनी उपलब्धियों का बखान करते हैं, लेकिन वास्तव में यह केवल दिखावा होता है।” उन्होंने याद दिलाया कि कैसे करीब डेढ साल पहले राहुल गांधी ने अमेरिका और ब्रिटेन को ‘लोकतंत्र का रक्षक’ बताया था और कहा था कि वे ‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए भारत में क्यों हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं।

सीजफायर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान सेना ने भारत पर हवाई हमले किए तो भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें नाकाम किया और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के एयरबेस तबाह कर दिए। लगभग चार दिन तक दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे पर हवाई हमले करती रहीं। इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ से बात की। इस दौरान सीजफायर पर सहमति बनी।

सीजफायर के बाद से कांग्रेस पार्टी ने और राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा कि भारत ने सीजफायर क्यों किया? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराने का दावा किया तो राहुल गांधी और कांग्रेस ने पूछा कि भारत सरकार अमेरिका के दबाव में क्यों आई, जबकि भारत सरकार की तरफ से पहले की साफ किया जा चुका था कि सीजफायर किसी के दबाव में नहीं बल्कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत के बाद हुआ है। इसी वजह से सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी को तीस मार खां करार दिया, जो पहले अमेरिका और ब्रिटेन से भारत में लोकतंत्र बचाने की अपील करते हैं। इसके बाद भारत सरकार से पूछते हैं कि अमेरिका के दबाव में क्यों सीजफायर किया?

Latest India News

SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS