Source :- LIVE HINDUSTAN

https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/01/20/1200x900/Salman_Khan_Aamir_Khan_1737376230978_1737376253491.jpg

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार रहा। शो के विनर करण वीर मेहरा बने। वहीं, फिनाले में कई स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाया। इस बार बिग बॉस के इतिहास में वो हुआ जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। बिग बॉस के 18 साल के सफर में पहली बार आमिर खान पहुंचे। सलमान खान के शो पर आमिर अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को प्रमोट करने आए थे। इस दौरान दर्शकों को एक बार फिर से ‘अंदाज अपना अपना’ की जोड़ी यानी सलमान और आमिर को एक साथ देखने का मौका मिला। ऐसे में ढेर सारी मस्ती मजाक के बीच आमिर के बेटे ने उनकी दोनों एक्स वाइफ के बारे में कुछ ऐसा कहा, जो अब चर्चा में बना हुआ है।

बिग बॉस के सेट पर पहुंचे आमिर

दरअसल, लवयापा फिल्म में जुनैद खान और खुशी के फोन एक्सचेंज किए जाते हैं। ऐसे में जुनैद ने यही सीन बिग बॉस पर रीक्रिएट किया, लेकिन इसमें ट्विस्ट ये था कि ये फोन एक्सचेंज किसी और के नहीं, बल्कि आमिर खान और सलमान खान के किए गए थे। आमिर तो अपना फोन एक्सचेंज के लिए तैयार थे, लेकिन सलमान हिचकिचाते दिखे। पहले आमिर ने सलमान के फोन को देखकर मजाक करते नजर आए, ‘ये वाली का नंबर अभी तक सेव है, ओह इसका तो सुबह ही कॉल आया था…’। इसके बाद सलमान ने आमिर का फोन लेकर कहा, कोई नई गर्लफ्रेंड बनाई क्या? अरे तेरे फोन पर क्या ही मिलेगा। इस पर आमिर के बेटे चुटीले अंदाज कहते हैं, ‘दो-दो एक्स वाईफ की गालियां आप पढ़ पाओगे।’ जुनैद ने इस दौरान किरण राव और रीना दत्ता की बात की जिनसे आमिर तलाक ले चुके हैं।

शो में पहुंचे थे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 के विनर की ट्रॉफी भले ही करण वीर मेहरा ले जीती है, लेकिन उनका टक्कर घर में इन लोगों के साथ रहा। बिग बॉस के घर में रजत दलाल, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करण वीर मेहरा, चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, श्रुतिका अर्जुन, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री आउट, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान,शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा, गुणरत्न सदावर्ते और नायरा बनर्जी एंट्री की थी।

ये भी पढ़ें:शत्रुघ्न ने लौटा दी थी अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी की मिठाई, इस कारण हो गए थे नाराज

SOURCE : LIVE HINDUSTAN