Source :- NEWS18

नई दिल्ली. आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर पोस्टपोन कर दिया गया है. पहले यह ट्रेलर एक ग्रैंड इवेंट में इसी हफ्ते लॉन्च किया जाना था.लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद टूरिस्टों को श्रद्धांजलि देने के लिए मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है.

आमिर खान की इस फिल्म का वैसे सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर हाल ही में देखाऔर इसका पहला रिव्यू भी सामने आया है.’सितारे जमीन पर’ साल 2007 में आई आमिर की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ का सीक्वल है. फिल्म में दर्शिल सफारी ने गजब का अभिनय किया ता. हिंदी सिनेमा की तो ये कल्ट फिल्मों में से एक है. मेकर्स ने जबसे सीक्वल का ऐलान किया था, तभी से इसे लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज था. इसी हफ्ते ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर रिलीज होने वाला था, जो फिलहाल पोस्टपोन हो गया है.

धर्मेंद्र की हीरोइन, राजकुमार संग आते ही बनी रातोंरात सुपरस्टार, करियर में 1 ही डायरेक्टर के साथ की सारी फिल्में

आतंकी हमले के चलते की गई पोस्टपोन
आमिर की फिल्म के ट्रेलर को पोस्टपोन करने का ये फैसला पहलगाम की दुखद घटना को देखते हुए लिया गया है, ताकि उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि दी जा सके और पूरे देश में जो शोक का माहौल है, उसका सम्मान किया जा सके. सितारे जमीन पर’ का मकसद ‘तारे ज़मीन पर’ की वही इमोशनल गहराई और सामाजिक जागरूकता दिखाना है, जिसने उसे इतना खास बना दिया था.फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की यात्रा को दिखाती है, जो बच्चों से मिलकर, जो दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं, अपनी खामियों का सामना करता है। आमिर खान के मुताबिक, ये इमोशनल यात्रा दर्शकों को उसी तरह छूने वाली है जैसे ‘तारे ज़मीन पर’ ने किया था.

‘सेंसर बोर्ड ने बताया फिल्म का रिव्यू
आमिर की इस फिल्म का ट्रेलर भले ही पोस्टपोन कर दिया गया हो, लेकिन मेकर्स ने हाल ही इसे सेंसर बोर्ड (CBFC) को दिखाया था. सेंसर बोर्ड ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है. ट्रेलर देखने के बाद एक्टर-राइटर और मॉडल कुलदीप गढ़वी ने इसका रिव्यू अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था. उन्होंने इसे ‘सितारे जमीन पर’ के को-प्रोड्यूसर रवि भागचंदका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर री-शेयर किया.

बता दें कि ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर के लिए पोस्ट में लिखा था, ‘CBFC ने ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर देखकर बताया था कि फिल्म अच्छी है. इसमें आमिर खान के किरदार गुलशन का भी खुलासा किया. 3 मिनट 29 सेकंड का यह एक बेहतरीन ट्रेलर है, जिसमें इमोशंस से ज्यादा कॉमेडी देखने को मिलेगी. आमिर खान ने काम की भी तारीफ की गई है. फिल्म में बृजेंद्र काला, राहुल कोहली, करीम हाजी, सोनाली कुलकर्णी, अमित वर्मा, अनूप कुमार मिश्रा, सुरेश मेनन जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.

SOURCE : NEWS18