Source :- KHABAR INDIATV
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मुंबई में सुपरस्टार आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्होंने स्मोकिंग की अपनी लंबे समय से चली आ रही सबसे बुरी आदत को छोड़ दिया है।एक्टर ने बताया कि सिगरेट और पाइप पीने में उन्हें बहुत मजा आता था। आमिर खान ने स्मोकिंग के इस बारे में पहली बार बात करते हुए कहा, ‘यह एक ऐसी चीज थी जिसे मैं बहुत पसंद करता हूं। तंबाकू एक ऐसी चीज है, जिसे खाने मैं मुझे आनंद आता है। वैसे यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। मुझे खुशी है कि मैंने यह बुरी आदत छोड़ दी।’
आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग-तंबाकू
आमिर खान ने खुलकर बात करते हुए कहा, ‘धूम्रपान एक ऐसी चीज है जो मुझे बहुत पसंद है, इसका मैं आनंद लेता हूं। कितने सालों से मैं सिगरेट पीता आ रहा था, अब पाइप पीता हूं। तंबाकू एक ऐसी चीज है, जिसका मैं आनंद लेता हूं; यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है और किसी को भी ये नहीं करना चाहिए। मुझे खुशी है कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी इसका जो कारण है, वो सच में खास है।’
यहां वीडियो देखें:
आमिर खान ने इस वजह से किया धूम्रपान से तौबा
इसके अलावा, आमिर ने बताया कि यह फैसला लेना उनके लिए सही साबित हुआ क्योंकि उन्होंने अपने बेटे जुनैद के लिए अपनी पुरानी आदत को त्यागने का फैसला किया था जो फिल्मों में अपना करियर शुरू कर रहा है। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा, ‘मैंने अपने दिल में एक मन्नत मांगी, ये चले नहीं चले, मैं अपनी तरफ से स्मोकिंग छोड़ रहा हूं, एक पिता के तौर पर… मैं त्याग करूंगा और मुझे उम्मीद है कि यूनिवर्स से इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा।’
खुशी-जुनैद का लवयापा धूम मचाने को तैयार
जुनैद खान की ‘लवयापा’ का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है जो आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ के भी निर्देशक हैं। इसे फैंटम स्टूडियो और एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। ‘लवयापा’ में आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तनविका परलीकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 7 फरवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म जुनैद और खुशी की पहली थियेटर रिलीज होगी। इसके पहले जुनैद ने ‘महाराज’ और खुशी ने ‘द आर्चीज’ से ओटीटी डेब्यू किया।
SOURCE : KHABAR INDIATV