Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी और आयुष महात्रे

भारतीय सीनियर टीम जहां 20 जून से अपने इंग्लैंड दौरे का आगाज करेगी जिसको लेकर सभी फैंस स्क्वाड के ऐलान का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं टीम इंडिया की अंडर-19 टीम भी जून महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जिसको लेकर बीसीसीआई की तरफ से 22 मई को स्क्वाड और पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। आईपीएल 2025 के सीजन में अपने प्रदर्शन चर्चा में आने वाले 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी स्क्वाड में जगह मिली है तो वहीं सीएसके की तरफ से खेल रहे आयुष महात्रे को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।

वैभव और आयुष को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम

इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई की तरफ से घोषित की गई भारतीय अंडर-19 टीम में आयुष महात्रे को घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में उनके अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। वहीं वैभव की चर्चा पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में देखने को मिल रही है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू करने के साथ आईपीएल में बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वैभव ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 252 रन बनाएं जिसमें उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। भारतीय अंडर-19 टीम का ये दौरा 24 जून से शुरू होगा जो 23 जुलाई तक चलेगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम

आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

रिजर्व खिलाड़ी – नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।

भारतीय अंडर-19 टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

  • 50 ओवर प्रैक्टिस मैच – 24 जून (लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी)
  • पहला वनडे मैच – 27 जून (होव)
  • दूसरा वनडे मैच – 30 जून (नॉर्थम्प्टन)
  • तीसरा वनडे मैच – 2 जुलाई (नॉर्थम्प्टन)
  • चौथा वनडे मैच – 5 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
  • पांचवां वनडे मैच – 7 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
  • पहला चार दिवसीय मैच – 12 से 15 जुलाई (बेकेनहैम)
  • दूसरा चार दिवसीय मैच – 20 से 23 जुलाई (चेम्सफोर्ड)

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान जाने से डर रहे अब बांग्लादेशी खिलाड़ी, इस प्लेयर और कोच ने जाने से कर दिया इनकार

दिल्ली की हार का सबसे बड़ा विलेन, टीम के भरोसे को दिया धोखा

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV