Source :- Khabar Indiatv
आर्मी चीफ की जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा के साथ बैठक।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG) मनोज सिन्हा ने आज आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ श्रीनगर में बैठक की। इस दौरान LG ने आर्मी चीफ से साफ-साफ कहा कि पहलगाम हमले के दोषियों के साथ-साथ आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम को भी ध्वस्त करें। उन्होंने कहा कि आतंकी जहां भी छिपे हों, ढूंढ़कर उनके किए की सख्त सजा दो। आतंकियों को नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर कीमत चुकानी होगी।
बैठक में पहलगाम हमले के बाद हालात पर चर्चा
बैठक में आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी के साथ जीओसी कमांड सुचींद्र कुमार, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा और जीओसी 15 कार्प लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी मौजूद थे। पहलगाम हमले के बाद हुई इस बैठक में सुरक्षा हालात, आर्मी के आपरेशन, सुरक्षा एजेंसियों के समन्वय और शार्ट टर्म, लांग टर्म रणनीति पर बात हुई।
‘नागरिकों पर कायराना हमले की गंभीर कीमत चुकाएं आतंकी’
चर्चा के दौरान एलजी ने कहा कि देश को हमारी सेना, पुलिस और सीएपीएफ की बहादुरी और पराक्रम पर पूरा भरोसा है। उपराज्यपाल ने शीर्ष सैन्य अधिकारियों से कहा, “पहलगाम आतंकी हमले के हर अपराधी और समर्थक, चाहे जहां कहीं भी हो, उनकी तलाश की जानी चाहिए। उन्हें हमारे नागरिकों के खिलाफ कायरतापूर्ण और नृशंस कृत्य की भारी कीमत चुकानी होगी।”
बांदीपोरा में लश्कर के एक आतंकी को ढेर
वहीं, आज जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के एक आतंकी को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकी का नाम अल्ताफ लल्ली है। सेना को बांदीपोरा जिले के कुलनार इलाके में आंतकवादियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था जिसके बाद सेना ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षा बलों पर फायरिंग की गई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। इस ऑपरेशन में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें-
SOURCE : - KHABAR INDIA NEWS