Source :- NEWS18

Written by:

Last Updated:January 12, 2025, 07:57 IST

शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान साल 2021 में खूब सुर्खियों में छाए थे. उन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कथित तौर से ड्रग्स रैकेट में शामिल होने की वजह से गिरफ्तार कर लिया था. इन दिनों स्टारकिड का एक और वीडियो छाया हुआ है जिसमें…और पढ़ें

नई दिल्ली. आर्यन खान बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही मीडिया में खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. साल 2021 में शाहरुख खान के लाडले का नाम बॉलीवुड के हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में सामने आया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग रैकेट में जांच के दौरान आर्यन खान को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस मामले की जांच तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी जो इस केस से मीडिया में काफी हाईलाइट भी हुए थे. समीर ने अपने हालिया इंटरव्यू में आर्यन खान के वायरल न्यू ईयर पार्टी वीडियो पर कमेंट किया है.

जूम एंटरटेनमेंट के साथ बात करते हुए समीर वानखेड़े कहते हैं कि इंवेस्टिगेशन के दौरान हुई ट्रोलिंग उनके लिए किसी मजाक से कम नहीं है. उन्होंने अपने करियर के दौरान आतंकवादी और शूटिंग काफी कुछ झेला है जिसके सामने सोशल मीडिया पर हुई ये ट्रोलिइंग बस एक मजाक जैसा है. वो आगे कहते हैं कि कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की कि उन्होंने कानून की नजर में सबको एक समान समझा.

समीर ने युवाओं को दी नसीहत
इस बातचीत के दौरान समीर वानखेड़े ने आर्यन खान के लेटेस्ट पार्टी वीडियो पर भी कमेंट किया. न्यू ईयर की रात का स्टारकिड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान नशे में हैं. इस वीडियो के बारे में पूछे जाने पर समीर वानखेड़े कहते हैं, ‘मैं इस एक व्यक्ति पर कमेंट नहीं करना चाहता, लेकिन अगर आप न्यू ईयर के बारे में बात करें तो आजकल युवाओं को लगता है कि नए साल का मतलब नशे में धुत रहना है. लोगों को मजे करने चाहिए, लेकिन अपने शरीर को नुक्सान न पहुंचाएं’.

 ‘जवान’ पर तोड़ी चुप्पी
समीर वानखेड़े से इस इंटरव्यू में शाहरुख खान के सिगरेट छोड़ने के हालिया फैसले के बारे में पूछा गया तो वो कहते हैं कि वो किसी व्यक्ति पर कोई कमेंट नहीं करना चाहते हैं. बता दें, साल 2023 में आई शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में एक विवादित डायलॉग था जिसे समीर वानखेड़े के केस से जोड़ कर देखा जा रहा था. हालांकि समीर ने फिल्म और केस की समानता से साफ इंकार कर दिया.

और पढ़ें

SOURCE : NEWS18