Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/25/1200x900/ssderfrd_1748182015855_1748182019087.jpgआलिया भट्ट कान फिल्म फेस्टिवल में कमाल कर रही हैं तो यहां पापा रणबीर कपूर अपनी फिल्मों की शूटिंग छोड़ बेटी राहा का ध्यान रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनका और बेटी राहा के डे आउट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस समय कान फिल्म फेस्टिवल में कमाल कर रही हैं। अपने अलग और खूबसूरत लुक्स से दुनियाभर में तारीफें बटोर रही हैं। वहीं उनकी बेटी राहा कपूर का ख्याल पापा रणबीर कपूर रख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रणबीर कपूर, मम्मी आलिया की गैरमौजूदगी में बेटी राहा को अपना पूरा टाइम दे रहे हैं। एक्टर बेटी के साथ मुंबई के माउंट मैरी चर्च पर देखा गया। वहीं आलिया मीलों दूर अपने वर्क कमिटमेंट पूरे कर रही हैं।
रणबीर और राहा का डे
आउट रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर को बेटी राहा को गोद में लिए देखा जा सकता है। उन्होंने एक स्लीवलेस टी-शर्ट और ब्राउन ट्राउजर पहने ही है। कैप के साथ इस लुक को पूरा किया है। वहीं राहा एक प्यारी पिंक फ्रॉक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। रणबीर पत्नी की गैरमौजूदगी में बेटी का खास ख्याल रख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें बेस्ट डैड बता रहे हैं।
यूजर्स रिएक्शन
रणबीर और राहा के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, संडे डे आउट विद राहा, एक और यूजर ने लिखा, आलिया बहुत लकी है, वहीं एक यूजर ने लिखा कि ये बात बहुत नॉर्मल है।
अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं। उनका ये मूंछों वाला लुक उसी फिल्म के लिए है। हाल में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने भी एक्टर के साथ अपने हिस्से के सीन साथ में शूट किए हैं। ये एक खास फिल्म होने वाली है जो अगले साल मार्च में थिएटर पर दस्तक देगी।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN