Source :- NEWS18
WAVES 2025 Day 1 : मुंबई में आयोजित वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) के पहले दिन ग्लैमर और मनोरंजन का जबरदस्त मेल देखने को मिला. इस उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान, सैफ अली खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और अन्य कई बड़े सितारे बेहद स्टाइलिश लुक में नजर आए. रेड कार्पेट पर इनकी मौजूदगी ने इवेंट की रौनक और भी बढ़ा दी. आइए एक नजर डालते हैं इस भव्य समिट के पहले दिन के कुछ सबसे शानदार और फैशनेबल सेलिब्रिटी लुक्स पर.
आलिया का मराठी लुक छा गया
आलिया भट्ट ने मराठी स्टाइल में साड़ी पहनकर सभी का ध्यान खींच लिया. उन्होंने अबू जानी संदीप खोसला की डिज़ाइन की गई नौवारी साड़ी पहनी थी जो पीच और गुलाबी रंगों में थी. स्लीवलेस ब्लाउज़ पर की गई मोती और रेशम की कढ़ाई उनके पहनावे को खास बना रही थी. यह लुक ट्रेडिशनल और ट्रेंडी का अच्छा मेल था.
शाहिद और मीरा की सफ़ेद जोड़ी
शाहिद कपूर ने सफ़ेद रंग का शार्प सूट पहन रखा था. वहीं मीरा राजपूत का लुक भी किसी से कम नहीं था. उन्होंने सफ़ेद शर्ट के साथ गहरा लाल वेस्टकोट और मैचिंग पैंट पहनी थी. मीरा का यह आउटफिट पावर ड्रेसिंग का बेहतरीन उदाहरण था, जिसमें प्रोफेशनल और फैशनेबल दोनों बातों का ख्याल रखा गया था.
दीपिका का सिंपल अंदाज
दीपिका पादुकोण ने मसाबा गुप्ता का डिज़ाइन किया हुआ सैंड कलर कुर्ता पहना था. उनके आउटफिट पर हल्की कढ़ाई की गई थी और उन्होंने इसे मैचिंग सलवार और दुपट्टे के साथ कैरी किया. उनके पूरे लुक में सादगी और खूबसूरती एक साथ नज़र आई.
NataYuvasamrat @chay_akkineni & Vadina #Sobhita at #WAVES2025 🤍💗#NagaChaithanya | #NC24 pic.twitter.com/6eMTV3Npa0
— Akhya (@akhya_routray) May 1, 2025
सोभिता की साड़ी ने लूटी महफ़िल
सोभिता धुलिपाला ने भूरे रंग की साड़ी पहनी थी, जिस पर फूलों की बारीक कढ़ाई थी. उनका लुक शाही और पारंपरिक दोनों लगा. उन्होंने इसे भारी गहनों के साथ पहन कर अपना अंदाज और भी खास बना दिया.
राशी खन्ना का पेस्टल लुक
राशी ने हल्के गुलाबी रंग की लज्जू सी (Lajjoo C) साड़ी पहनी थी, जिसमें सोने की आकृति की कढ़ाई थी. इसे उन्होंने पिस्ता हरे रंग के ब्लाउज़ के साथ पहनकर अपने लुक को पूरा किया. यह पहनावा गर्मी के मौसम के लिए एकदम सही लगा.
शाहरुख का स्टाइलिश अंदाज
शाहरुख खान ने नीले रंग की जैकेट और मैचिंग ट्राउज़र पहना था. सबसे खास बात उनके दो बड़े हूप इयररिंग्स थे, जो उन्होंने अपने दाहिने कान में पहने थे. यह लुक बोल्ड और हटके था.
विक्की कौशल का बंदगला लुक
विक्की ने नीले रंग का बंदगला पहना था और वे उसमें काफी स्टाइलिश दिख रहे थे. यह पहनावा पारंपरिक होते हुए भी ट्रेंडी लग रहा था.
SOURCE : NEWS 18