Source :- NEWS18
नई दिल्लीः जब 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ सिनेमाघरों में आई, तो इसके लीड स्टार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के बीच की दोस्ती फिल्म के प्रचार का मुख्य आकर्षण थी. कई इंटरव्यू में उनकी मस्ती भरी नोकझोंक ने शो को अपनी गिरफ्त में ले लिया और उनमें से कुछ क्लिप आज भी, कई सालों बाद, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान, दोनों अभिनेताओं ने मस्ती भरी नोकझोंक की, लेकिन रणबीर ने एक हैरान करने वाला खुलासा करके बातचीत को एक अलग ही मोड़ पर ला दिया था. मस्ती के साथ बातचीत के दौरान रणबीर ने अनुष्का को फ्रेंड-जोनिंग लोगों की चैंपियन कहा और मजाकिया अंदाज में बताया कि कैसे वो अपने मेल फ्रेंड्स को प्लेटोनिक जोन में आसानी से रख लेती हैं. इतना ही नहीं, आगे उन्होंने खुलासा किया कि अनुष्का के एक मेल फैन को उनसे प्यार हो गया था, इस बीच उन्होंने कपूर सरनेम को भी साझा किया था. सार्वजनिक तौर पर रणबीर द्वारा अपनी को-स्टार के प्रति प्यार को बयां करने से अनुष्का उस बीच शॉक्ड थीं, जबकि दर्शक और उनके बाकी को-स्टार हंसी से लोटपोट हो गए.
रणबीर ने सिचुएशन को मजाकिया अंदाज में बयां किया, ‘अच्छा, इसके साथ मुझे पता है, जो अच्छी दोस्ती दोस्ती में उनको इससे प्यार हो गया है. और उन्होंने बोला कि, ‘नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं, मैं दोस्त हूं.’ मैं सिर्फ ये बोल दूंगा उसका भी सरनेम कपूर है.’ अनुष्का ने तुरंत क्लीयर कर रिएक्ट किया, ‘मैं एक सैन्य परिवार में पली-बढ़ीं, जहां उनके पिता सशस्त्र बलों में कार्यरत थे, अनुष्का ने कहा कि वो लिंग की परवाह किए बिना लोगों के साथ नैचुरली तौर जुड़ी हुई हैं. मेरे मेल फ्रेंड भी रहे हैं, ऐसा नहीं कि सिर्फ लड़कियां ही मेरी दोस्त थीं. मेरे लिए, लड़कों और लड़कियों दोनों के साथ बॉन्ड बनाना नेचुरल था, और मैंने कभी भी दोस्ती को जेंडर के चश्मे से नहीं देखा. हम लोग किचन सेट के साथ खेलते थे. ऐसा नहीं था. तो हम लोग मतलब… लड़कों के साथ खेलते थे.’
उसी फनी सेगमेंट में अनुष्का के जवाब पर रणबीर ने कहा था, ‘अगर ऐसा है..पर लड़कों को समझ में नहीं आता है. अच्छा, इसके साथ मुझे पता है, जो अच्छी दोस्ती दोस्ती में उनको इससे प्यार हो गया. और उन्होंने बोला कि, ‘नहीं यार, ऐसा कुछ नहीं, मैं दोस्त हूं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं सिर्फ ये बोल दूंगा उसका भी सरनेम कपूर है.’ ऐसे में अब आप समझ ही गए होंगे कि वो कोई और नहीं बल्कि रणबीर खुद हैं जो उनके को-स्टार भी रहें और उन्हीं का सरनेम कपूर भी है. उनके अलावा अनुष्का ने किसी दूसरे मेल कपूर के साथ काम भी नहीं किया. इंडायरेक्टली तौर पर रणबीर ने अनुष्का के लिए अपनी ओर से प्यार का इजहार किया था.
निजी जीवन की बात करें तो अनुष्का शर्मा ने दिसंबर 2017 में इटली में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की थी. शादी से पहले वे कुछ सालों तक डेटिंग करते रहे थे. जनवरी 2021 में, उन्होंने अपनी बेटी वामिका और फरवरी 2024 में एक बेटे अकाय कोहली का स्वागत किया. वहीं दूसरी ओर, रणबीर कपूर ने अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की है और उनकी एक बेटी राहा कपूर है.
SOURCE : NEWS18