Source :- LIVE HINDUSTAN
https://www.livehindustan.com/lh-img/smart/img/2025/05/18/1200x900/anu_aggarwal_1747564508731_1747564512344.pngसाल 1990 में आई फिल्म आशिकी उस वक्त की बड़ी हिट साबित हुई थी। फिल्म में एक्ट्रेस अनु अग्रवाल नजर आई थीं। अनु अग्रवाल को इस फिल्म से बहुत फेम मिला। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि अभी तक इस फिल्म के लिए उन्हें पूरी फीस नहीं मिली है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने हाल ही में बताया कि साल 1990 में आई हिट फिल्म आशिकी के लिए उन्हें अभी तक पूरे पैसे नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि आजतक वो कभी मेकर्स के पास पूरी फीस के लिए नहीं गईं। उस वक्त की इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए अनु ने कहा, “दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इस पर राज करते थे। इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था।” आशिकी से अनु अग्रवाल को घर-घर में पहचान दिलाई। इस फिल्म में अनु अग्रवाल के साथ राहुल रॉय नजर आए थे। उस वक्त फिल्म से लेकर फिल्म के गाने तक सुपरहिट साबित हुए थे।
अनु को नहीं मिली आशिकी की पूरी फीस
पिंकविला के साथ खास बातचीत में अनु अग्रवाल ने कहा, “मुझे आजतक आशिकी के लिए पूरी फीस नहीं मिली है। मुझे फिल्म फीस का केवल 60 पर्सेंट मिला था। उन्हें अभी भी मेरा 40 पर्सेंट देना है।” अनु ने माना कि वो कभी भी फिल्म की बकाया फीस को लेकर मेकर्स के पास नहीं गईं। उन्होंने कहा, “ठीक है, मैंने बहुत कमाया है। मैंने मॉडलिंग में उससे बहुत ज्यादा कमाया है। मैं ब्रांड एम्बेसडर बनी।”
पलही एक्ट्रेस जो बनीं ब्रांड एम्बेसडर
अनु ने दावा किया कि वो भारत की पहली एक्ट्रेस थीं जो ब्रांड एम्बेसडर बनीं। अनु ने कहा, “उस वक्त कोई मेल एक्टर भी नहीं था जो ब्रैंड एम्बेसडर हो। उस वक्त केवल ब्रांड एम्बेसडर्स हुआ करते थे, सुनील गावस्कर जैसे लोग। ठीक है यार, ये मेरा गिफ्ट है उनको।”
फिल्म इंडस्ट्री के बारे में क्या बोलीं अनु?
अनु ने आगे कहा, “यह एक गंदा धंधा था। आज मैं इसमें नहीं हूं। अगर मैं अब फिल्म करूं तो मैं आपको बता सकती हूं कि पहले की तुलना में ये कितना गंदा है। उस समय यह सब अंडर द टेबल होता था। दाऊद इब्राहिम जैसे लोग इस पर राज करते थे। इंडस्ट्री में आने वाला सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था। वो पूरा अलग सीन था।”
SOURCE : LIVE HINDUSTAN