Source :- LIVE HINDUSTAN

Amazfit ने भारतीय स्मार्टवॉच मार्केट में अपना नया मॉडल Amazfit Active 2 पेश कर दिया है। यह वॉच खासतौर पर फिटनेस और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। आइए जानते हैं कि क्या हैं खासियतें और कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
आ गई गोल एमोलेड डिस्प्ले, GPS ट्रैकिंग, 19 दिन चलने वाली Amazfit स्मार्टवॉच, इतनी है कीमत

Amazfit ने भारतीय बाजार में अपनी नई Active 2 स्मार्टवॉच उतार दी है, जो फिटनेस ट्रैकिंग और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो है। 1.32 इंच की AMOLED डिस्प्ले, लंबी बैटरी लाइफ़ और 160 से अधिक वर्कआउट मोड्स के साथ यह वॉच आपकी फिटनेस का ध्यान रखने के लिए बेस्ट है। यह वॉच खासतौर पर फिटनेस और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन की गई है। आइए आपको डिटेल में बताते है Amazfit Active 2 की कीमत और फीचर्स से जुड़ी हर एक डिटेल:

Amazfit Active 2 की कीमत

अमेजफिट एक्टिव 2 वॉच को दो वैरिएंट में पेश किया गया है:

स्टैंडर्ड वर्जन जो एल्यूमिनियम + सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आता है उसकी कीमत 9,999 रुपये रखी गई है तो वहीं प्रीमियम वर्जन जो सैफायर ग्लास + लेदर स्ट्रैप के साथ आता है उसे 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। दोनों वेरिएंट्स Amazon और Amazfit की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। लॉन्च ऑफर में बैंक डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:175 रुपए से शुरू हैं Jio के फुल-ऑन एंटरटेनमेंट Plans, 12 से ज्यादा OTT मुफ्त में

Amazfit Active 2 के फीचर्स और स्पेक्स

Amazfit Active 2 वॉच 1.32 इंच के चमचमाते AMOLED डिस्प्ले (360×360) के साथ आती है। इस वॉच की खास बात इसमें मिलने वाली 270 mAh की बैटरी है, जो एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 19 दिनों तक स्टैंडबाय रहती है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपके चार्ज टाइम को भी कम कर देता है। फिटनेस लवर्स के लिए इसमें 160+ वर्कआउट मोड्स हैं जैसे रनिंग, साइक्लिंग, स्विमिंग, योग और यहां तक कि HYROX रेस ट्रैकिंग जो ऑटोमैटिक वर्कआउट डिटेक्शन के साथ काम करते हैं।

Amazfit वॉच के फीचर्स

स्मार्ट कनेक्टिविटी की बात करें तो वॉच में Bluetooth 5.2, कॉल/मैसेज नोटिफिकेशन्स, स्मार्ट लॉक/अनलॉक और (प्रीमियम वेरिएंट में) NFC पेमेंट सपोर्ट शामिल है। हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए यह 24×7 हार्ट रेट और SpO₂ सेंसर के साथ आती है, साथ ही डीप, लाइट और REM स्लीप स्टेज ट्रैकिंग भी करती है। इन सभी फीचर्स को एक प्रीमियम एल्यूमिनियम और सैफायर ग्लास + लेदर स्ट्रैप बॉडी में पेश किया गया है। वॉच म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। साथ ही वॉच में 400 से ज्यादा वॉच फेसेस भी हैं।

ये भी पढ़ें:₹6424 सस्ता हुआ 6000mAh की जंबो बैटरी, 50MP नो-शेक कैमरा वाला OnePlus 13R फोन

SOURCE : LIVE HINDUSTAN