Source :- LIVE HINDUSTAN
Redmi Turbo 4 Pro को आखिरकार शाओमी ने लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के शक्तिशाली ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आता है जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550mAh की बैटरी है।
Redmi Turbo 4 Pro Launched: रेडमी ने अपने शक्तिशाली स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। हम बात कर रहे हैं Redmi Turbo 4 Pro की। कंपनी ने इसे फिलहाल अपने घरेलू बाजार यानी चीन में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के शक्तिशाली ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आता है जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में “सॉफ्ट मिस्ट ग्लास” बैक कवर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए ट्रिपल IP रेटिंग यानी IP66+IP68+IP69 के साथ आता है। फोन की बैटरी भी इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है। इसमें 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550mAh की बैटरी है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस पावरफुल फोन की कीमत कितनी होगी, चलिए डिटेल में बताते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
इतनी है Redmi Turbo 4 Pro की कीमत
चीन में रेडमी टर्बो 4 प्रो की कीमत 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) से शुरू होती है। इसके 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,900 रुपये) है।
फोन के 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,300 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,600 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,100 रुपये) है। कंपनी ने इसे ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
इसके अलावा, रेडमी टर्बो 4 प्रो हैरी पॉटर एडिशन की कीमत 16GB+512GB वेरिएंट के लिए CNY 2,799 (लगभग 32,800 रुपये) है। सभी वेरिएंट फिलहाल चीन में शाओमी चाइना ई-स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Redmi Turbo 4 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन्स
नए रेडमी टर्बो 4 प्रो स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K (1280×2800 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 3840 हर्ट्ज PWM डिमिंग और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। यह 4 एनएम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट पर चलता है, जिसे 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस 2 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल का 1/1.95 इंच का सोनी LYT-600 प्राइमरी सेंसर है, जो OIS, EIS और f/1.5 अपर्चर के साथ आता है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सेल कैमरा है।
फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7550mAh की बैटरी है। इसमें 22.5W रिवर्स फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, गैलीलियो, ग्लोनास, नाविक, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।
धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन ट्रिपल IP रेटिंग यानी IP66+IP68+IP69 के साथ आता है। यह ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है, और इसमें एक इन्फ्रारेड ट्रांसमीटर भी है, जिसका उपयोग घर के अन्य स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए किया जा सकता है। 219 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 163.1×77.93×7.98 एमएम है, यानी इसकी मोटाई 7.98 एमएम है।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN