Source :- KHABAR INDIATV
इंग्लैंड क्रिकेट टीम
इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को नया कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ECB ने ऑलराउंडर नैट साइवर-ब्रंट को इंग्लैंड महिला टीम का नया कप्तान नियुक्त करने का ऐलान किया है। साइवर-ब्रंट ने हीथर नाइट की जगह ली है, जिन्होंने लगभग 9 साल के कार्यकाल के बाद इंग्लैंड की 2025 महिला एशेज सीरीज के बाद अपना पद छोड़ दिया था। नैट साइवर अब हाल ही में नियुक्त मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स के साथ मिलकर तीनों फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करेंगी।
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की कमान मिलने पर नैट साइवर-ब्रंट ने कहा कि उन्हें इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान की भूमिका मिलने पर बहुत गर्व है और चार्लोट द्वारा यह भूमिका निभाने के लिए कहा जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह हमेशा से उन्हें अपना आदर्श मानती रही हैं। जब से उन्होंने इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया है, तब से वह हर संभव तरीके से टीम की मदद करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह इस टीम को सफलता की ओर ले जाने की पूरी कोशिश करेंगी।
इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा
नैट साइवर-ब्रंट 32 साल की हैं और उन्होंने साल 2013 में इंग्लैंड की ओर से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से ही वह इंग्लैंड की टीम का हिस्सा हैं और उनकी गिनती दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटरों में होती है। बल्लेबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में वह तीसरे नंबर पर काबिज हैं और पिछले 3 सालों से इंग्लिश टीम में उपकप्तान की भूमिका निभा रही थी।
तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 7000+ रन
साल 2021 में साइवर-ब्रंट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे T20I मैच में पहली बार अपने देश की कप्तानी की थी और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उपकप्तान की भूमिका में थी। साइवर-ब्रंट 2017 में अपनी टीम के साथ वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं और उन्होंने अब तक सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए 259 मैच खेले हैं और 7483 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका औसत 46.47 है जबकि वनडे में 45.91 का औसत है। उन्होंने 181 इंटरनेशनल विकेट भी अपने नाम किए हैं। WPL में वह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलती हैं।
SOURCE : KHABAR INDIAN TV