Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : GETTY
भारतीय टेस्ट टीम

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है और उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बनाया गया है। गिल के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के मजबूत दावेदार थे। लेकिन अंत में गिल ने बाजी मार ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने कप्तानी की थी, तब उन्होंने पांचों टेस्ट मैच खेले थे और आखिरी टेस्ट मैच में वह चोटिल भी हो गए थे। अब उनकी फिटनेस पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा बयान दिया है।

बुमराह की फिटनेस चिंता का विषय: अगरकर

भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने माना कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पूरी सीरीज के लिए उपलब्धता चिंता का विषय है। अगरकर ने कहा कि जहां तक फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है, मुझे नहीं लगता कि वह सभी पांच टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। चाहे वह चार या तीन (टेस्ट) हों, हम देखेंगे कि सीरीज कैसी जाती है और उसका शरीर वर्कलोड को कैसे लेता है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह कितने अहम हैं। इसलिए भले ही वह तीन या फिर चार टेस्ट के लिए फिट हो, वह हमें कुछ टेस्ट मैच में जीत दिलाएगा। मैं खुश हूं कि वह टीम का हिस्सा है। अगरकर के बयान से साफ है कि वह इंग्लैंड दौरे पर पांचों टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए विदेशी दौरों पर पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 मैचों में कुल 32 विकेट हासिल किए थे और अपनी कप्तानी में ही टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाई थी।

भारत के लिए हासिल कर चुके 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट

जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद का कोई भी सानी नहीं है। अगर वह अपनी लय में हैं, तो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक 45 टेस्ट मैचों में कुल 205 विकेट हासिल किए हैं।

Latest Cricket News

SOURCE : KHABAR INDIAN TV