Source :- KHABAR INDIATV
जसप्रीत बुमराह
आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को पहले ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और वो दोनों अब इंग्लैंड सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में गेंदबाजों पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। इस सीरीज के लिए निश्चित रूप से भारत के पास उनके सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे और सभी को उनसे काफी उम्मीदें भी रहेंगी। बुमराह अगर इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो उनके पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
जसप्रीत बुमराह के पास होगा इतिहास रचने का मौका
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे सफल भारतीय टेस्ट गेंदबाज बन सकते हैं। इंग्लैंड में अब तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के नाम है। उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में 48 विकेट लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कपिल देव हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। बुमराह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेलते हुए अब तक 8 मैचों में 37 विकेट लिए हैं।
ऐसे में बुमराह के पास कपिल देव और इशांत से आगे निकलने का मौका होगा। उनको कपिल देव से आगे निकलने के लिए 7 विकेट और इशांत से आगे निकलने के लिए 12 विकेट की जरूरत है। मोहम्मद शमी इस लिस्ट में 34 विकेट के साथ छठे नंबर पर हैं। अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचों टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलता है तो वह भी इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।
इंग्लैंड सीरीज में कितने मैच खेलेंगे बुमराह?
आपको बता दें कि इन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसा कहा जा रहा है कि मई के अंत में सेलेक्टर्स टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर सकते हैं। ये बात तो तय है कि बुमराह इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि वो इन पांच में से कितने टेस्ट मैच खेलेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए शायद बुमराह को दो-तीन मैचों में आराम दिया जा सकता है। अब देखना ये होगा कि वो इस सीरीज में कितने मैच खेलते हैं।
यह भी पढ़ें
इन 2 टीमों के बीच होगा WTC 2025 का फाइनल, जानें दोनों का स्क्वाड और टाइमिंग; पहले कौन जीत चुका खिताब
SOURCE : KHABAR INDIAN TV