Source :- KHABAR INDIATV

Image Source : INSTAGRAM
पवनदीप राजन सड़क हादसे में घायल

इंडियन आइडल सीजन 12 के विनर और सिंगर पवनदीप राजन को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। सिंगर सोमवार को अहमदाबाद के पास 3:40 बजे एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में पवनदीप को कई उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। इस सड़क हादसे का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पवनदीप गंभीर हालत में दिखाई दे रहे हैं वहीं डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

पवनदीप को आईं गंभीर चोटें

हालांकि इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में और अधिक जानकारी अभी सामने आने का इंतजार है, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो से ये जरूर पता चल रहा है कि पवनदीप के पैर और हाथ में चोटें आई हैं। पवनदीप के एक्सीडेंट की खबर सामने आते ही उनके फैंस हैरान हो गए हैं। सिंगर की ये हालत देखकर उनके फैन काफी दुखी हैं और इस युवा प्रतिभाशाली व्यक्ति के लिए जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

हादसे में कार के उड़ गए परखच्चे

इस हादसे में पवनदीप की कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हादसा कितना भयावह रहा होगा। फिलहाल पवनदीप का अस्पताल में इलाज चल रहा है और फैंस लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पवनदीप के साथ ही चालक को भी हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पवनदीप और चालक को तत्काल नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया।

कौन हैं पवनदीप राजन?

पवनदीप राजन, उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं। उनके माता-पिता और बहन कुमाऊंनी लोक कलाकार हैं। पवनदीप तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने 2015 में द वॉयस ऑफ इंडिया में भाग लिया। वह शो के विनर बने और इसके बाद उन्होंने इंडियन आइडल 12 का खिताब अपने नाम किया। पवनदीप ने इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी के साथ कार और 25 लाख की प्राइज मनी भी जीती थी। टॉप 5 में उनका मुकाबला मोहम्मद दानिश, अरुणिता कांजीलाल, निहाल तौरो, सायली कांबले और शनमुख प्रिया के साथ था।

SOURCE : KHABAR INDIATV