Source :- KHABAR INDIATV
विराट कोहली
भारत के पूर्व स्पिनर और दिल्ली के रणजी कोच सरनदीप सिंह ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह विराट कोहली के टेस्ट संन्यास के फैसले से हैरान हैं। विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनके संन्यास ने फैंस को चौंका दिया। इसी बीच सरनदीप सिंह ने जो विराट कोहली को लेकर जो बातें कही है, वह काफी हैरान करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि जब विराट रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए दिल्ली आए थे तब उन दोनों के बीच इंग्लैंड सीरीज को लेकर बातचीत हुई थी। कोहली ने उनसे कहा था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और जून में इंडिया ए टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार थे।
विराट ने दिल्ली में खेला था रणजी ट्रॉफी मैच
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने फरवरी में अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेला था। सरनदीप सिंह ने जियोस्टार से बात करते हुए कहा कि कोहली ने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनसे कहा था कि वह टीम में सीनियर बल्लेबाज के रूप में जिम्मेदारी उठाने और इंग्लैंड में तीन या चार शतक बनाने के लिए उत्सुक थे।
इंग्लैंड सीरीज में खेलने के लिए तैयार थे विराट कोहली
सरनदीप ने कहा कि केवल विराट कोहली ही जानते हैं कि उन्होंने संन्यास क्यों लिया है। हर कोई हैरान है। इसका कोई संकेत नहीं था। न ही मैंने इस बारे में किसी और से सुना। देखिए वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अच्छी फॉर्म में हैं। लेकिन फिर भी उन्होंने संन्यास ले लिया। दिल्ली के कोच ने आगे कहा कि उन्होंने विराट से पूछा कि क्या वह इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट के कुछ मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा कि नहीं पाजी, वह इंडिया ए के मैच खेलना चाहते हैं। विराट ने कहा था कि विराट इंडिया ए के दो मैच खेलेंगे और इंग्लैंड सीरीज की तैयारी करेंगे। इस सीरीज के लिए उनका प्लान तैयार था। दिल्ली के कोच ने आगे बताया कि रणजी ट्रॉफी के दौरान विराट ने उनसे कहा था कि वह इंग्लैंड में तीन या चार शतक लगाना चाहते हैं। टीम में सीनियर बल्लेबाज होने के नाते उन्हें ये जिम्मेदारी लेनी होगी।
यह भी पढ़ें
Virat Kohli: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक क्यों लिया संन्यास, कहीं ये कारण तो नहीं!
SOURCE : KHABAR INDIAN TV