Source :- LIVE HINDUSTAN
iQOO Neo 10 भारतीय बाजार में 26 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि यह 7000mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा भी फोन में कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।
iQOO Neo 10 Launched: नए स्मार्टफोन का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईकू का नया फोन कल यानी 26 मई को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं iQOO Neo 10 की। यह फोन न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि दमदार परफॉर्मेंस के साथ भी आएगा। यह खासतौर से गेमर्स को काफी पसंद आएगा। फोन कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आ रहा है। कंपनी का दावा है कि यह 7000mAh बैटरी वाला सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसके अलावा भी फोन में कई धांसू फीचर्स मिलेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं फोन में क्या-क्या खास मिलेगा…

लॉन्च डेट और टाइम
iQOO Neo 10 भारतीय बाजार में 26 मई को लॉन्च होने के लिए तैयार है। Amazon पर इसकी माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसमें कंपनी ने इसके खास फीचर्स का खुलासा किया है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन का 26 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
रैम और प्रोसेसर भी दमदार
अमेजन लिस्टिंग में कंपनी ने फोन के खास फीचर्स को टीज किया है। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 के साथ आएगा। फोन 3 साल तक एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट के लिए एलिजिबल होगा। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिप के साथ Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप होगी, जो गेमिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस प्रदान करेगी। इसकी परफॉर्मेंस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फोन का इसका AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियम से ज्यादा है। आईकू के अनुसार, यह फोन सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन भी होगा। इसमें फ्लैगशिप लेवल LPPDR5X अल्ट्रा रैम और UFS 4.1 स्टोरेज मिलेगा, जिससे डेटा ट्रांसफर करने और ऐप इंस्टॉल करने की तेजतर्रार स्पीड मिलेगी।
7000mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन
कंपनी ने टीज कर दिया है कि फोन को दो कलर ऑप्शन – टाइटेनियम क्रोम और इन्फर्नो रेड में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने दावा किया है कि फोन 7000mAh बैटरी वाला सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन बाइपास चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन 19 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।
सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले
इस फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ सेगमेंट का सबसे चमकदार एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन 1.5K रिजॉल्यूशन वाले 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, यह सेगमेट का एकलौता 144FPS गेमिंग स्मार्टफोन होगा। गेमिंग के दौरान फोन को ठंड़ा रखने के लिए फोन में 7000 एमएम स्क्वायर वैपर कूलिंग चैम्बर दिया गया है। ताकि फोन गर्म न हो और लंबे समय तक गेमिंग का आनंद लिया जा सके। इसमें 3000 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिलेगा।
फोन में दमदार कैमरा भी
फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल पोर्ट्रेट कैमरा और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में सुपर नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एनएसफी, आईएस ब्लास्टर, 16 5G बैंड और वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलेगा।
SOURCE : LIVE HINDUSTAN