Source :- LIVE HINDUSTAN

Honor 400 Price leak: ऑनर अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 की। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on

Honor 400 Price leak: ऑनर अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। हम बात कर रहे हैं Honor 400 की। लॉन्च से पहले, फोन की कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन 200 मेगापिक्सेल कैमरा, 5300mAh बैटरी, स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 और AI-पैक मैजिकओएस 9.0 के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी इस मिड-रेंड प्राइज रेंज में लॉन्च करेगी। कितनी होगी कीमत और क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…

इतनी हो सकती है 200MP कैमरे वाले नए ऑनर फोन की कीमत, मिलेगी 5300mAh बैटरी

Honor 400 के स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, ऑनर 400 मिड-रेंज मार्केट में हलचल मचाने के लिए तैयार है, जिसके रेंडर पहले ही शेयर किए जा चुके हैं। YTECHB के अनुसार, फोन ब्लैक और गोल्ड/ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगा और एक स्लीक 184 ग्राम फ्रेम (156.5×74.6×7.3 एमएम) के साथ आएगा और IP65 रेटिंग प्रदान करेगा। फोन में 6.55 इंच का एमोलेड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। फोन स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से लैस होगा और यह गूगल जेमिनी, सर्कल टू सर्च और AI इरेजर जैसे फीचर्स का सपोर्ट करेगा और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलेगा।

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

Loading Suggestions…

कैमरा और बैटरी भी पावरफुल

इसके कैमरा सेटअप में 200 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा होगा। सेल्फी के लिए, फोन में 50 मेगापिक्सेल कैमरा मिलेगा। फोन 66W सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5300mAh की बैटरी पैक करेगा। हालांकि यह Honor 400 Pro के 100W से पीछे है। पिछले मॉडल में भी 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5300mAh की बैटरी दी गई थी। हालांकि, Honor 300 आने वाले Honor 400 जितना कॉम्पैक्ट नहीं था, क्योंकि ऑनर 300 मॉडल 6.7-इंच का डिस्प्ले पेश करता है।

इतनी होगी कीमत

फोन की कीमत 8GB+512GB वेरिएंट के लिए €499 (करीब 47 हजार रुपये) की कीमत होगी। इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की भी आने की उम्मीद है। फोन को मई 2025 में चीन में लॉन्च हो किया जाएगा और जून तक इसे वैश्विक स्तर पर रोलआउट किया जाएगा।

SOURCE : LIVE HINDUSTAN